्नरंगेहाथ चोर गिरफ्तार
फोटो इसका फोटो दूसरे न्यूज में हैसिंदरी. बलियापुर थाना अंतर्गत रांगामाटी स्थित टीओपी के समीप मैदान में झोंपड़ी बनाकर रह रही महिला रुक्मिणी देवी के घर का ताला तोड़ कर बक्सा लेकर भाग रहे चोर को पकड़ लिया गया और सामान सहित पुलिस के हवाले कर दिया गया. घटना गुरुवार की संध्या छह बजे की […]
फोटो इसका फोटो दूसरे न्यूज में हैसिंदरी. बलियापुर थाना अंतर्गत रांगामाटी स्थित टीओपी के समीप मैदान में झोंपड़ी बनाकर रह रही महिला रुक्मिणी देवी के घर का ताला तोड़ कर बक्सा लेकर भाग रहे चोर को पकड़ लिया गया और सामान सहित पुलिस के हवाले कर दिया गया. घटना गुरुवार की संध्या छह बजे की है. लोड शेडिंग के समय ही चोर ने घर का ताला तोड़ दिया. बक्सा लेकर भाग ही रहा था तभी खटाल निवासी ददन राय ने चोर को देख लिया और शोर मचाया. इसी बीच चोर ने बक्सा फेंक दिया. लेकिन, राय ने दौड़ कर चोर को पकड़ लिया और उसे पुलिस के हवाले कर दिया.