सड़क दुर्घटना में तीन जख्मी
चिरकुंडा. चिरकुंडा ऊपर बाजार के पास बाइक व टेंपो की टक्कर में तीन युवक घायल हो गये. तीने शराब के नशे में बताये जाते हैं. बताया जाता है कि भूली निवासी रोहित कुमार, गोविंदपुर निवासी नाजिर मंसूरी व घनुआडीह निवासी कालू उर्फ वाल्मीकि मोटरसाइकिल संख्या जेएच10एआर 2774 से बंगाल की ओर जा रहा था. ऊपर […]
चिरकुंडा. चिरकुंडा ऊपर बाजार के पास बाइक व टेंपो की टक्कर में तीन युवक घायल हो गये. तीने शराब के नशे में बताये जाते हैं. बताया जाता है कि भूली निवासी रोहित कुमार, गोविंदपुर निवासी नाजिर मंसूरी व घनुआडीह निवासी कालू उर्फ वाल्मीकि मोटरसाइकिल संख्या जेएच10एआर 2774 से बंगाल की ओर जा रहा था. ऊपर बाजार के पास खड़े टेंपो में टक्कर मार दिया. रोहित की स्थिति गंभीर बतायी जा रही है, उसके परिजनों को सूचना दी गयी है. पुलिस के सहयोग से निजी क्लिनिक में तीनों का इलाज किया जा रहा है.