संवाददाता, धनबादबीसीसीएल वाशरी डिवीजन के मुख्य महाप्रबंधक एके सेनगुप्ता का तबादला मानव संसाधन विकास विभाग (एचआरडीए) में कर दिया गया है. वहीं एचआरडीए के जीएम ताराशीष मंडल को वाशरी डिवीजन का महाप्रबंधक बनाया गया है. मालूम हो कि दोनों अधिकारियों का स्थानांतरण बुधवार को ही कर दिया गया था. श्री सेनगुप्ता 2012 से ही वाशरी डिवीजन में सीजीएम के पद पर थे. आधिकारिक सूत्रों की मानें तो सीबीआइ द्वारा कुस्तौर मामले में चार्जशीट दायर करने के बाद बीसीसीएल प्रबंधन ने कार्रवाई करते हुए श्री सेनगुप्ता को वाशरी डिवीजन के मुख्य महाप्रबंधक के पद से मुक्त कर एचआरडीए का सीजीएम बनाया गया है.वाशरी डिवीजन के जीएम बने ताराशीषमानव संसाधन विकास विभाग (एचआरडीए) के महाप्रबंधक ताराशीष मंडल को वाशरी डिवीजन का जीएम बनाया गया है. श्री मंडल 2004 से 2008 तक सुदामडीह सॉफ्ट माइंस में बतौर परियोजना पदाधिकारी पदस्थापित थे. 2008 से 2009 तक उन्होंने बस्ताकोला एरिया में महाप्रबंधक के रूप में काम किया. उसके बाद 2011 में उन्हें सीवी एरिया का जीएम बनाया गया. दिसंबर 2013 में उन्हें एचआरडीए का जीएम बना दिया गया. गुरुवार को प्रभात खबर से बातचीत करते हुए श्री मंडल ने कहा कि उत्पादन व उत्पादकता को बढ़ाना मेरी प्राथमिकता होगी. वहीं वाशरी की जो भी कमियां होंगी, उन्हें भी दूर किया जायेगा.
BREAKING NEWS
वाशरी के सीजीएम का तबादला
संवाददाता, धनबादबीसीसीएल वाशरी डिवीजन के मुख्य महाप्रबंधक एके सेनगुप्ता का तबादला मानव संसाधन विकास विभाग (एचआरडीए) में कर दिया गया है. वहीं एचआरडीए के जीएम ताराशीष मंडल को वाशरी डिवीजन का महाप्रबंधक बनाया गया है. मालूम हो कि दोनों अधिकारियों का स्थानांतरण बुधवार को ही कर दिया गया था. श्री सेनगुप्ता 2012 से ही वाशरी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement