40 लाभुकों को मिला पेंशन स्वीकृति पत्र
धनबाद. करमाटांड़ पंचायत भवन में गुरुवार को 40 नये लाभुकों के बीच पेंशन स्वीकृति पत्र बांटा गया. मुखिया जंग बहादुर महतो, पंसस केपी गोराईं ने पत्र बांटे. मौके पर पंचायत सचिव हारू मंडल, वार्ड सदस्य किष्टोपद गोराईं, गोपाल महतो, विपिन रवानी, काशीनाथ रवानी, राजेंद्र किस्कू, अजय रवानी सहित कई ग्रामीण उपस्थित थे.प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम […]
धनबाद. करमाटांड़ पंचायत भवन में गुरुवार को 40 नये लाभुकों के बीच पेंशन स्वीकृति पत्र बांटा गया. मुखिया जंग बहादुर महतो, पंसस केपी गोराईं ने पत्र बांटे. मौके पर पंचायत सचिव हारू मंडल, वार्ड सदस्य किष्टोपद गोराईं, गोपाल महतो, विपिन रवानी, काशीनाथ रवानी, राजेंद्र किस्कू, अजय रवानी सहित कई ग्रामीण उपस्थित थे.