नेताओं की बिजली काटने पर जिला चेंबर का यू टर्न

धनबाद: सांसद-विधायक का बिजली कनेक्शन काटने के मामले में जिला चेंबर ने यू टर्न ले लिया है. बिजली काटने के बदले अब सांसद व विधायक के साथ बैठक कर चेंबर मसले के समाधान पर चर्चा करेगा. गुरुवार को अग्रसेन भवन पुराना बाजार में जिला चेंबर की बैठक में यह निर्णय लिया गया. चार दिन पूर्व […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 9, 2015 9:20 AM
धनबाद: सांसद-विधायक का बिजली कनेक्शन काटने के मामले में जिला चेंबर ने यू टर्न ले लिया है. बिजली काटने के बदले अब सांसद व विधायक के साथ बैठक कर चेंबर मसले के समाधान पर चर्चा करेगा. गुरुवार को अग्रसेन भवन पुराना बाजार में जिला चेंबर की बैठक में यह निर्णय लिया गया.

चार दिन पूर्व जिला चेंबर के महासचिव राजेश गुप्ता ने घोषणा की थी कि सांसद-विधायक के आवास की बिजली काटी जायेगी. आज उस पर रणनीति के लिए बैठक बुलायी गयी थी. लेकिन बिजली काटने की घोषणा टांय-टांय फिस्स हो गयी. बैठक की अध्यक्षता राजीव शर्मा व संचालन महासचिव राजेश गुप्ता ने की. बैठक में मणिशंकर केसरी, सुरेंद्र ठक्कर, दीपक कुमार दीपू, विकास कंधवे, संजय लोधा, दिनेश हेलीवाल, उमेश हेलीवाल, उपेंद्र गुप्ता, बुवन राव, अशोक भट्टाचार्या, श्याम गुप्ता उपस्थित थे.

मुख्यमंत्री के नाम डीसी को सौंपेंगे ज्ञापन : शुक्रवार को हुई बैठक में मुख्यमंत्री के नाम उपायुक्त को मेमोरेंडम सौंपने का निर्णय लिया गया. रविवार को विधायक के साथ बैठक कर बिजली समस्या के निदान पर चर्चा की जायेगी. इसके अलावा मापतौल विभाग का जगह-जगह कैंप लगाने का निर्णय लिया गया. जिला परिषद् की दुकानों का किराया बढ़ाने मामले में बरटांड़ चेंबर अध्यक्ष कुमार मधुरेंद्र सिंह व सचिव राज सिन्हा को आंदोलन चलाने की बागडोर सौंपी गयी.
विधान सभा में उठा है मामला : जिला चेंबर महासचिव राजेश गुप्ता ने कहा कि दूरभाष पर विधायक राज सिन्हा से बात हुई है. बकौल श्री गुप्ता, राज सिन्हा ने कहा कि विधान सभा में धनबाद की बिजली समस्या का मामला उठा है. मुख्य मंत्री ने जल्द से जल्द समस्या का निदान का आश्वासन दिया है.
पहले भी घोषणाओं पर अमल नहीं : पिछली बार बिजली मुद्दे पर जिला चेंबर अध्यक्ष राजीव शर्मा ने घोषणा की थी कि बिजली अधिकारियों का कनेक्शन काटेंगे और डीवीसी के खिलाफ पीआइएल दर्ज करेंगे. लेकिन दोनों में एक भी मामले पर काम नहीं हुआ. अलबत्ता जिला मुख्यालय पर धरना दिया गया.

Next Article

Exit mobile version