डीसी से मिला कर्मचारी महासंघ
चित्र परिचय : 6 – ज्ञापन सौंपने जाते महासंघ के लोग गिरिडीह. 11 सूत्री मांगों को लेकर कर्मचारी महासंघ का एक शिष्टमंडल शुक्रवार को डीसी से मिला और उनसे वार्ता की. वार्ता में समाहरणालय अधीनस्थ सभी संवर्गों में प्रोन्नति, वरीय सूची व सेवा संपुष्टि हेतु स्थापना समिति की बैठक आहूत करने, माह के अंतिम तिथि […]
चित्र परिचय : 6 – ज्ञापन सौंपने जाते महासंघ के लोग गिरिडीह. 11 सूत्री मांगों को लेकर कर्मचारी महासंघ का एक शिष्टमंडल शुक्रवार को डीसी से मिला और उनसे वार्ता की. वार्ता में समाहरणालय अधीनस्थ सभी संवर्गों में प्रोन्नति, वरीय सूची व सेवा संपुष्टि हेतु स्थापना समिति की बैठक आहूत करने, माह के अंतिम तिथि को सभी संवर्गों में वेतन भुगतान सुनिश्चित करने, पंचायत सचिव के निलंबन व विभागीय कार्रवाई तथा अवरुद्ध वेतन की समीक्षा कर शीघ्र राहत देने, आंगनबाड़ी सेविका व सहायिका का बकाया मानदेय का भुगतान सुनिश्चित करने व अन्य मांग की. शिष्टमंडल ने शांतिपूर्वक व निष्पक्ष विधानसभा चुनाव कराने हेतु डीसी के प्रति आभार प्रकट किया. शिष्टमंडल में महासंघ के अशोक सिंह, अशोक सिंह नयन, रघुनंदन विश्वकर्मा, अमर किशोर प्रसाद सिन्हा, विजय वैद्य, अविनाश केसरी समेत जिला प्रशासन की ओर से अपर समाहर्ता रवींद्र कुमार सिंह, प्रशिक्षु आइएएस शशि रंजन, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी अवध नारायण प्रसाद, उप निर्वाचन पदाधिकारी अशोक कुमार दास व जिला जन संपर्क पदाधिकारी वीरू प्रसाद कुशवाहा भी मौजूद थे.