धनबाद.
बीसीसीएल मुख्यालय सिविल इंजीनियरिंग विभाग व कंपनी के विभिन्न एरिया में पदस्थापित 27 ओवरसियर का तबादला किया गया है. इनमें सीनियर ओवरसियर व ओवरसियर शामिल है. इस आलोक में बीसीसीएल के श्रम शक्ति एवं नियोजन विभाग की प्रबंधक (कार्मिक) स्वेता शुभाषणी के हस्ताक्षर से अधिसूचना जारी कर दी गयी है. इसके मुताबिक बरोरा एरिया में पदस्थापित रोहित कुमार बेहरा का पीबी व विवेक जैन का कतरास एरिया में तबादला किया गया है. ब्लॉक-टू एरिया में पदस्थापित बालचंद दास का सिजुआ, अमित सिंह कलुरा का गोविंदपुर व अमित कुमार का बरोरा एरिया में तबादला किया गया है. वहीं गोविंदपुर एरिया में पदस्थापित पुनीत शर्मा का वाशरी डिवीजन, विवेक कुमार का कतरास एरिया में तबादला किया गया है. कतरास एरिया में पदस्थापित मुकेश गुप्ता का बरोरा, सिजुआ एरिया में पदस्थापित मुकेश कुमार का गोविंदपुर, बबलू कुमार का ब्लॉक-टू एरिया में तबादला किया गया है. पीबी एरिया में पदस्थापित बलराम प्रसाद का तबादला डब्ल्यूजे एरिया, बस्ताकोला में पदस्थापित पारस बाबू का कुसुंडा एरिया, लोदना एरिया में पदस्थापित गिरीश कुमार शर्मा का सीबी एरिया व परिमल रजवार का सीइडी मुख्यालय में तबादला किया गया है. इजे एरिया में पदस्थापित निसार अहमद का वाशरी डिवीजन व अजय कुमार मीणा का केएनटीए, मुख्यालय, डब्ल्यूजे एरिया में पदस्थापित महेंद्र मीणा का वाशरी डिवीजन, सीबी एरिया में पदस्थापित अख्तर हुसैन का बस्ताकोला व जग्रनाथ कुंभकार का सीएसआर, मुख्यालय में तबादला कर दिया गया है. वहीं सीसीडब्ल्यूओ, इडब्ल्यूजेड में पदस्थापित विजय प्रताप का लोदना एरिया व गिजराज मीणा का सिजुआ एरिया व अतिरिक्त प्रभार ब्लॉक-इ ओसीपी व गुनीराज मीणा का तबादला ब्लॉक-टू एरिया में कर दिया गया है. वहीं केएनटीए में पदस्थापित रोहित गोस्वामी का वाशरी डिवीजन, ठाकुर अतुल शक्ति का सीएचडी, कोयला भवन व सीएमडी बंगलो में पदस्थापित उज्जल कुमार का सीवी एरिया, सीएचडी में पदस्थापित श्रीराम कुमार का केएनटीए व सीएसआर, मुख्यालय में पदस्थापित निकुंज कुमार का पीबी एरिया में पदस्थापना किया गया है. अधिसूचना के मुताबिक तबादला किये गये सभी ओवरसियर को 23 जनवरी तक अपने नये स्थान पर योगदान देने को कहा गया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है