फिर शुरू हुआ ट्रांसफॉर्मर क्षतिग्रस्त करने का सिलसिला
09 बोक 19 – जांच करते बीएसएल तकनिशियनसंवाददाता, बोकारोबोकारो स्टील सिटी में एक बार फिर ट्रांसफॉर्मर क्षतिग्रस्त कर तेल व क्वायर चोरी करने का सिलसिला शुरू हो गया है. चोरों की इस करतूत से शहर में अंधेरा छा जाता है. छह से आठ जनवरी के बीच चोरों ने तीन ट्रांसफॉर्मर को क्षतिग्रस्त किया. छह जनवरी […]
09 बोक 19 – जांच करते बीएसएल तकनिशियनसंवाददाता, बोकारोबोकारो स्टील सिटी में एक बार फिर ट्रांसफॉर्मर क्षतिग्रस्त कर तेल व क्वायर चोरी करने का सिलसिला शुरू हो गया है. चोरों की इस करतूत से शहर में अंधेरा छा जाता है. छह से आठ जनवरी के बीच चोरों ने तीन ट्रांसफॉर्मर को क्षतिग्रस्त किया. छह जनवरी की रात को सेक्टर छह व सेक्टर 12 थाना क्षेत्र में चोरी हुई, जबकि आठ जनवरी की रात को सिटी थाना क्षेत्र के सेक्टर दो से चोरों ने हजारों रूपये मूल्य के क्वायल उड़ा लिये. चोरी की घटना से बीएसएल प्रबंधन (नगर सेवा विभाग) के साथ-साथ आम लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. ज्ञात हो कि तीन-चार माह पूर्व इसी प्रकार के चोरी का सिलसिला शुरू हुआ था, जो पुलिस की सक्रियता से रूका था.