मुखिया ने तुपकाडीह में बरामद किया तीन किलो गांजा
बालीडीह. जरीडीह थाना क्षेत्र अंतर्गत तुपकाडीह चौक बाजार के पीपल पेड़ के समीप स्थानीय युवाओं ने तीन किलो गांजा बरामद किया. तस्कर वहां से भाग निकले. युवाओं ने इसकी जानकारी दक्षिणी तांतरी मुखिया शांति देवी को दिया. मुखिया की सूचना पर जरीडीह सीओ एचएम केरकेट्टा, थाना प्रभारी अरविंद कुमार अपने दलबल के साथ मुखिया के […]
बालीडीह. जरीडीह थाना क्षेत्र अंतर्गत तुपकाडीह चौक बाजार के पीपल पेड़ के समीप स्थानीय युवाओं ने तीन किलो गांजा बरामद किया. तस्कर वहां से भाग निकले. युवाओं ने इसकी जानकारी दक्षिणी तांतरी मुखिया शांति देवी को दिया. मुखिया की सूचना पर जरीडीह सीओ एचएम केरकेट्टा, थाना प्रभारी अरविंद कुमार अपने दलबल के साथ मुखिया के यहां पहुंचे. उसके बाद मुखिया ने गांजा पुलिस को सौंप दिया. पुलिस ने मामले में कारू साव तथा उसके पुत्र जितेंद्र साव पर मामला दर्ज किया है.