पूरक परीक्षा के कारण नहीं होगी क्लास

धनबाद: स्नातक पार्ट टू की परीक्षा के पश्चात कॉलेजों में नये नामांकित इंटर व स्नातक की क्लास की सुगबुगाहट हो ही रही थी कि इसी बीच पूरक परीक्षा आ गयी. मैट्रिक व इंटर की पूरक परीक्षा 26 जुलाई से शुरू हो रही है, जिसके केंद्र लगभग तमाम डिग्री कॉलेज हैं. ... परीक्षा 2 अगस्त तक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 23, 2013 9:51 AM

धनबाद: स्नातक पार्ट टू की परीक्षा के पश्चात कॉलेजों में नये नामांकित इंटर व स्नातक की क्लास की सुगबुगाहट हो ही रही थी कि इसी बीच पूरक परीक्षा आ गयी. मैट्रिक व इंटर की पूरक परीक्षा 26 जुलाई से शुरू हो रही है, जिसके केंद्र लगभग तमाम डिग्री कॉलेज हैं.

परीक्षा 2 अगस्त तक दोनों पालियों में चलनी है. सुबह 9.30 से शाम 5.00 बजे तक चलने वाली परीक्षा के दौरान क्लास संभव नहीं.

सर्वाधिक चिंता पीजी क्लास की : पीजी में सेमेस्टर सिस्टम से परीक्षा होती है. ऐसे में इसकी क्लास परीक्षा महत्वपूर्ण है. पीके राय कॉलेज में पीजी की क्लास सुबह आठ बजे से ग्यारह बजे तक होती है. सुबह साढ़े नौ बजे से परीक्षा होने के कारण इसका भी बाधित होना स्वाभाविक है. पीजी की क्लास होने की स्थिति में उसका असर आंतरिक परीक्षा पर पड़ता है. आंतरिक परीक्षा का नंबर फाइनल परीक्षा के रिजल्ट में जुटता है.