बेसिल एजेंट का शव पेड़ से लटका मिला

पुटकी: गोधर कुर्मीडीह निवासी दीपक कुमार महतो (25) की संदिग्ध हालत में मौत हो गयी. पुटकी थाना क्षेत्र के करकेंद नेहरू उद्यान के पीछे जंगल में उसकी लाश एक पेड़ से रस्सी के सहारे लटकती पायी गयी. युवक बेसिल इंटरनेशनल का एजेंट था जो 16 जुलाई से घर से लापता था. उसके पिता गणोश कुरमी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 23, 2013 10:00 AM

पुटकी: गोधर कुर्मीडीह निवासी दीपक कुमार महतो (25) की संदिग्ध हालत में मौत हो गयी. पुटकी थाना क्षेत्र के करकेंद नेहरू उद्यान के पीछे जंगल में उसकी लाश एक पेड़ से रस्सी के सहारे लटकती पायी गयी. युवक बेसिल इंटरनेशनल का एजेंट था जो 16 जुलाई से घर से लापता था. उसके पिता गणोश कुरमी ने 18 जुलाई को केंदुआडीह थाना में गुमशुदगी की शिकायत की थी. सोमवार की दोपहर मुर्गा को बली देने पहुंचे एक व्यक्ति की नजर लाश पर पड़ी. जिसकी सूचना पर केंदुआडीह थाना प्रभारी अली अहमद व पुटकी प्रभारी चुनमुन सिंह पहुंचे. मृतक के छोटा भाई संपत ने शव की शिनाख्त की. इधर मौत की खबर पाकर मां व पत्नी दहाड़ मारकर रोने लगी.

तनाव में था दीपक
दीपक की मां के अनुसार वह पिछले कुछ दिनों से तनाव में था. मृतक के भाई संपत ने बताया कि कुछ लोग घर पर पैसा मांगने आते थे. संपत के अनुसार सोमवार की रात केंदुआ से आजाद नामक युवक पैसा मांगने आया था. मंगलवार को सुभाष चौहान नामक युवक आया और बेसिल का खाता मांग कर ले गया. सेबी द्वारा बेसिल की जमा प्रक्रिया पर लगी रोक के बाद से ही दीपक काफी तनाव में था. इधर जमाकर्ता खाताधारी मैच्यूरिटी से पूर्व ही पैसे की निकासी के लिए दीपक पर दबाव डाल रहे थे. मृतक के भाई एवं पिता टेम्पो चालक हैं. वह अपने मातापिता भाई एवं पत्नी एवं दो बच्चियों के साथ रहता था. मृतक काफी मिलनसार एवं तेज तर्रार था. मामला हत्या या आत्महत्या का है को लेकर पुलिस पसोपेश में है. मामले का खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हो सकेगा.

भुगतान में गड़बड़ी नहीं
बेसिल इंटरनेशनल के मैनेजर आनंद मिश्र ने दूरभाष पर पूछे जाने पर बताया कि दीपक द्वारा जमा राशि के भुगतान का कोई मामला लंबित नहीं था. वह किस टीम के अधीन काम करता था, इसका पता लगा रहा हूं. उन्होंने कहा कि बेसिल निर्धारित तिथि पर खाताधारियों का भुगतान कर रही है.

Next Article

Exit mobile version