बरवाअड्डा क्षेत्र में सोहराय की धूम
बरवाअड्डा. आदिवासियों का सोहराय पर्व क्षेत्र के तिलैया, धरमपुर, कांकरछुरी, सिमलाटांड़, राधानगर, कोनारटांड़, बरवाडीह, बिराजपुर, आसनबनी, चकपैलया, हडि़याडीह, बेलटांड़, ढुढवाडीह, सिमरा आदि गांवों में धूमधाम से मनाया गया़ गांव के मांझी हड़ाम द्वारा ग्राम पूजा, गोहाल पूजा कर गांव में सुख शांति की कामना की गयी़ शाम को लक्ष्मी पूजा के रूप में बरदखंूटा का […]
बरवाअड्डा. आदिवासियों का सोहराय पर्व क्षेत्र के तिलैया, धरमपुर, कांकरछुरी, सिमलाटांड़, राधानगर, कोनारटांड़, बरवाडीह, बिराजपुर, आसनबनी, चकपैलया, हडि़याडीह, बेलटांड़, ढुढवाडीह, सिमरा आदि गांवों में धूमधाम से मनाया गया़ गांव के मांझी हड़ाम द्वारा ग्राम पूजा, गोहाल पूजा कर गांव में सुख शांति की कामना की गयी़ शाम को लक्ष्मी पूजा के रूप में बरदखंूटा का आयोजन किया गया़ झामुमो नेता संजय सोरेन द्वारा सिमलाटांड़ गांव में जाइलो मिलन समारोह का आयोजन किया गया़ मौके पर लोगों ने एक दूसरे कोे बधाई दी एवं बरदखूंटा का आनंद उठाया़ मौके पर रमेश टुडू, प्रभु महतो, रतिलाल टुडू, सुरेश महतो, मनजुड़ा मरांडी, सुरेंद्र बेसरा, संजय सोरेन, बुटुराम सोरेन, सुशील मरांडी समेत दर्जनों लोग मौजूद थे़