एक ही रात तीन स्थानों पर चोरी
संवादताता, धनबाद.धनबाद थाना क्षेत्र में गुरुवार की रात तीन स्थानों पर चोरी की घटना हुई. एक स्थान पर चोरी का प्रयास किया गया. धैया रानीबांध स्थित राजू साव के सैलून में गुरुवार की रात चोरी हो गयी. चोरों शटर तोड़ कर घटना को अंजाम दिया. इस दौरान दुकान में रखे एलसीडी टीवी, 2200 रुपया नगद […]
संवादताता, धनबाद.धनबाद थाना क्षेत्र में गुरुवार की रात तीन स्थानों पर चोरी की घटना हुई. एक स्थान पर चोरी का प्रयास किया गया. धैया रानीबांध स्थित राजू साव के सैलून में गुरुवार की रात चोरी हो गयी. चोरों शटर तोड़ कर घटना को अंजाम दिया. इस दौरान दुकान में रखे एलसीडी टीवी, 2200 रुपया नगद व अन्य सामान ले भागे. श्री साव ने बताया कि थाना में इसकी लिखित शिकायत नहीं की है. इसी तरह हाउसिंग कॉलोनी निवासी केंद्रीय विद्यालय-टू के रिटायर प्रिंसिपल एनपी सिंह ने बताया कि उनके घर में चोरों ने रात में बिजली का तार काट लिया. उस दौरान उन्होंने चोर को तार काटते देखा और हल्ला किया, लेकिन चोर तार लेकर फरार हो गये. दूसरी तरफ, गोल्फ ग्राउंड के समीप जिप क्वार्टर में रहने वाले मणी भूषण सिंह के घर में भी बिजली तार काट लिया गया. उनका कहना है कि उनके अलावा बगल के साक्षरता विभाग भवन में भी चोरों ने बिजली का तार काटा. चोरों ने देखा कि तार कपर नहीं, एल्युमिनियम का है तो उसे वहीं पर छोड़ दिया. इसके पहले भी दो बार साक्षरता विभाग कार्यालय में बिजली तार की चोरी हो चुकी है.