चेकिंग अभियान में दर्जनों ऑटो जब्त
फोटोधनबाद. ट्रैफिक पुलिस की ओर से शुक्रवार को ऑटो चेकिंग अभियान चलाया गया. शहर में कई स्थानों चलाये गये अभियान में दो दर्जन से अधिक ऑटो जब्त किये गये. चेकिंग में ऑटो के दायी ओर रड नहीं लगे होने, ओवर लोड व समुचित कागजात नहीं होने की शिकायत थी. फाइन भुगतान के बाद अधिकांश ऑटो […]
फोटोधनबाद. ट्रैफिक पुलिस की ओर से शुक्रवार को ऑटो चेकिंग अभियान चलाया गया. शहर में कई स्थानों चलाये गये अभियान में दो दर्जन से अधिक ऑटो जब्त किये गये. चेकिंग में ऑटो के दायी ओर रड नहीं लगे होने, ओवर लोड व समुचित कागजात नहीं होने की शिकायत थी. फाइन भुगतान के बाद अधिकांश ऑटो को छोड़ दिया गया.