धनबाद-बोकारो में शुरू हुई पेंशन योजना
संवाददाता. धनबादधनबाद एवं बोकारो जिले में शुक्रवार से फैमिली पेंशन योजना की शुरुआत हुई. सहायक श्रमायुक्त, धनबाद राजेश प्रसाद ने बताया कि इसके तहत निर्माण मजदूर की मृत्यु के बाद आश्रित को 300 रुपये प्रतिमाह पेंशन मिलती है. मृत्यु के बाद पति या पत्नी या फिर उसके कोई नाबालिग आश्रित जो भी जीवित है, उन्हें […]
संवाददाता. धनबादधनबाद एवं बोकारो जिले में शुक्रवार से फैमिली पेंशन योजना की शुरुआत हुई. सहायक श्रमायुक्त, धनबाद राजेश प्रसाद ने बताया कि इसके तहत निर्माण मजदूर की मृत्यु के बाद आश्रित को 300 रुपये प्रतिमाह पेंशन मिलती है. मृत्यु के बाद पति या पत्नी या फिर उसके कोई नाबालिग आश्रित जो भी जीवित है, उन्हें इसका लाभ मिलता है. दुर्घटना में मृत्यु में पांच हजार रुपये तत्काल झारखंड भवन एवं अन्य सन्निमार्ण कर्मकार कल्याण बोर्ड (बीओसी) से मिलता है. वहीं आम आदमी बीमा योजना के तहत दुर्घटना में श्रमिक की मौत पर आश्रित को 75 हजार एवं सामान्य मौत पर 30 हजार रुपये मिलते हैं. छह का पेंशन शुरू बीओसी के तहत निबंधित श्रमिकों के छह लाभुकों (नोमिनी) फैमिली पेंशन योजना का लाभ दिलाया गया, जिसमें सिंदरी के एक, धनबाद के दो एवं निरसा के तीन लाभुक शामिल हैं. मौके पर डीएलसी बोकारो अजीत कुमार पन्ना, श्रम अधीक्षक, धनबाद राकेश कुमार सिन्हा, श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी हरेंद्र कुमार सिंह, कामेश्वर, केएन चौबे आदि मौजूद थे.