स्थिति भयावह, लोग हो रहे मुखर

धनबाद : डीवीसी को एरियर में से एक सौ करोड़ रुपये दिये जाने के बाद भी बिजली कटौती में कोई कमी नहीं आयी है. शुक्रवार को भी छह घंटे शेडिंग बरकरार रही. इधर, बिजली नहीं रहने से हर तबका परेशान है. छात्र और अभिभावकों का दर्द ही अलग है. गृहिणियों एवं बुजुर्गो की परेशानी और […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 10, 2015 10:17 AM
धनबाद : डीवीसी को एरियर में से एक सौ करोड़ रुपये दिये जाने के बाद भी बिजली कटौती में कोई कमी नहीं आयी है. शुक्रवार को भी छह घंटे शेडिंग बरकरार रही. इधर, बिजली नहीं रहने से हर तबका परेशान है.
छात्र और अभिभावकों का दर्द ही अलग है. गृहिणियों एवं बुजुर्गो की परेशानी और बढ़ गयी है. इधर, बिजली संकट के खिलाफ धीरे-धीरे लोग मुखर भी हो रहे हैं. सड़क पर भी उतरने लगे है. दो-दिनों में स्थिति में सुधार नहीं हुई तो स्थिति और भी भयावह हो सकती है.
धनबाद ऊर्जा विभाग के महाप्रबंधक धनेश झा ने आज भी मुख्यालय में आयोजित बैठक में इस मामले को गंभीरता से उठाया. जीएम ने साफ तौर पर कहा कि अगर स्थिति में जल्द सुधार नहीं हुआ तो विधि-व्यवस्था की स्थिति भी बिगड़ सकती है. उन्होंने चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक से अपने स्तर पर इस दिशा में पहल करने की अपील की.
प्रदर्शन को ले तैयारी : कोयलांचल नागरिक संघ की ओर से 10 जनवरी को जीएम कार्यालय के समक्ष किये जाने वाले प्रदर्शन को लेकर ऊर्जा विभाग ने डीसी, एसपी को पत्र लिख कर वहां दंडाधिकारी एवं पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति करने की मांग की है.
युछाजामं 12 जनवरी को चक्का जाम करेगा : डीवीसी द्वारा की जा रही छह घंटे की शेडिंग के खिलाफ युवा छात्र जागरण मंच 12 जनवरी को रणधीर वर्मा चौक को चारों दिशा से जाम करेगा. मंच के केंद्रीय अध्यक्ष शशि शेखर यादव ने बताया कि ऊर्जा विभाग एवं डीवीसी के बीच हमलोग पिस रहे हैं. 12 से 14 घंटे बिजली कटी रहने के कारण धनबाद के छात्र-छात्राओं के साथ अन्याय हो रहा है.

Next Article

Exit mobile version