15 से हाई स्कूलों में बनेगी बायोमैट्रिक सिस्टम से हाजिरी

10 बोक 54 – बायामैट्रिक मशीन संवाददाता,बोकारोबोकारो जिला के एक दर्जन हाई स्कूलों में 15 जनवरी से आधार पर आधारित (बायोमीट्रिक सिस्टम) पर उपस्थिति बनने लगेगी. इसके लिए तैयारी लगभग पूरी हो गयी है. संबंधित स्कूल के एक शिक्षक को रांची में इसका प्रशिक्षण दिया जा चुका है. पहले चरण के लिए कुछ बायोमीट्रिक मशीनें […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 10, 2015 8:03 PM

10 बोक 54 – बायामैट्रिक मशीन संवाददाता,बोकारोबोकारो जिला के एक दर्जन हाई स्कूलों में 15 जनवरी से आधार पर आधारित (बायोमीट्रिक सिस्टम) पर उपस्थिति बनने लगेगी. इसके लिए तैयारी लगभग पूरी हो गयी है. संबंधित स्कूल के एक शिक्षक को रांची में इसका प्रशिक्षण दिया जा चुका है. पहले चरण के लिए कुछ बायोमीट्रिक मशीनें भी आ गयी है. दूसरे चरण में अन्य हाई स्कूलों में बायोमीट्रिक मशीन लगायी जायेगी. गौरतलब है कि शिक्षा सचिव ने जनवरी तक सभी स्कूलों में बायोमीट्रिक मशीन लगाने के कार्य को पूरा करने का निर्देश दिया है. गौरतलब है कि सभी स्कूल के शिक्षक व स्टाफ को आधार कार्ड के बायोमीट्रिक उपस्थिति के लिए रजीस्ट्रेशन कराने का निर्देश दिया गया है. कुछ शिक्षक व स्टाफ ने अभी तक रजिस्ट्रेशन नहीं कराया है. उन्हें यथाशीघ्र रजिस्ट्रेशन कराने का निर्देश दिया गया है. निर्देश का अनुपालन नहीं करने वाले शिक्षकों व स्टाफ के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी. पहले चरण में यहां लगेगी बायोमीट्रिक मशीन : रामरूद्र प्लस टू हाई स्कूल-चास, प्लस टू हाई स्कूल-चंदनकियारी, प्लस टू हाई स्कूल-पेटरवार, प्लस टू हाई स्कूल-कसमार, प्लस टू हाई स्कूल-गोमिया, राम बिलास प्लस टू हाई स्कूल-बेरमो, भूषण प्लस टू हाई स्कूल-नावाडीह, लकड़ाखंदा हाई स्कूल-बोकारो, बांधडीह हाई स्कूल-जैनामोड़, हाई स्कूल-दुग्दा, कस्तूरबा आवासीय विद्यालय चंदनकियारी व बेरमो शामिल है.