किसानों के लिए जागरूकता कार्यक्रम

10 बोक 66 कसमार. नाबार्ड व स्वयं सेवी संस्था सहयोगिणी बहादुरपुर बोकारो के तत्वावधान में झारखंड किसान क्लब बसरिया (पेटरवार) सामुदायिक भवन में जागरूकता कार्यक्रम हुआ. सहयोगिणी के निदेशक गौतम सागर ने कहा : डेयरी, मुर्गी फॉर्म, सुअर पालन, बकरी पालन, मशरूम उत्पादन आदि से हम स्वावलंबी बन सकते हैं. सुखदेव मांझी ने कहा : […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 10, 2015 8:03 PM

10 बोक 66 कसमार. नाबार्ड व स्वयं सेवी संस्था सहयोगिणी बहादुरपुर बोकारो के तत्वावधान में झारखंड किसान क्लब बसरिया (पेटरवार) सामुदायिक भवन में जागरूकता कार्यक्रम हुआ. सहयोगिणी के निदेशक गौतम सागर ने कहा : डेयरी, मुर्गी फॉर्म, सुअर पालन, बकरी पालन, मशरूम उत्पादन आदि से हम स्वावलंबी बन सकते हैं. सुखदेव मांझी ने कहा : मनरेगा के तहत कूप, तालाब का निर्माण किया जा रहा है. इससे सिंचाई की व्यवस्था होगी. संचालन तपन कुमार अड्डी ने की. उन्होंने किसानों को केसीसी के बारे में बताया. मौके पर संयोजक गणेश सिंह ने संबोधित किया. धन्यवाद ज्ञापन रवि कुमार रॉय ने किया.

Next Article

Exit mobile version