टुंडी सीएचसी का सीएस ने किया औचक निरीक्षण
टुंडी. सीएस डॉ अरुण कुमार सिन्हा ने शुक्रवार की रात लगभग साढ़े दस बजे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) का औचक निरीक्षण किया. उपस्थिति पंजी, प्रसव गृह, वार्ड सफाई आदि का जायजा लिया. ड्यूटी पर तैनात डॉ पूर्णेंदु कुमार से बातचीत भी की. दो मरीजोें को जमीन पर लेटा देख कर नाराजगी जतायी. डॉ कुमार ने […]
टुंडी. सीएस डॉ अरुण कुमार सिन्हा ने शुक्रवार की रात लगभग साढ़े दस बजे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) का औचक निरीक्षण किया. उपस्थिति पंजी, प्रसव गृह, वार्ड सफाई आदि का जायजा लिया. ड्यूटी पर तैनात डॉ पूर्णेंदु कुमार से बातचीत भी की. दो मरीजोें को जमीन पर लेटा देख कर नाराजगी जतायी. डॉ कुमार ने उन्हें बताया कि यहां छह बेड उपलब्ध है, जिसमें चार प्रसव पीडि़त महिला का है. दो मरीज बेड पर थे. बेड के अभाव में दो मरीज जमीन पर लेटे थे. सीएस ने एमटीसी बंदी तथा गुरुवार को सड़क दुर्घटना में मृत घटना की जानकारी ली.