मांदर बजाने को लेकर भिड़े दो गुट
दक्षिणी टुंडी. प्रखंड के नारंगडीह गांव में सोहराय पर्व में घर केदरवाजे के समीप मांदर बजाने को लेकर एक ही समुदायों के दो गुटों में जम कर मारपीट में दो महिला समेत एक दर्जन लोग घायल हो गये. स्थानीय थाना में दोनों ओर से प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. घायलों में सिमौती देवी, कोलेश्वर सोरेन, […]
दक्षिणी टुंडी. प्रखंड के नारंगडीह गांव में सोहराय पर्व में घर केदरवाजे के समीप मांदर बजाने को लेकर एक ही समुदायों के दो गुटों में जम कर मारपीट में दो महिला समेत एक दर्जन लोग घायल हो गये. स्थानीय थाना में दोनों ओर से प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. घायलों में सिमौती देवी, कोलेश्वर सोरेन, सोना मुर्मू, परमेश्वर सोरेन, मोतीलाल किस्कू, मनोज किस्कू, बिंदेश्वर सोरेन व दूसरे गुट के बुधन किस्कू, समरेश किस्कू, सुनीलाल किस्कू, वसंती देवी, जलेश्वर, सन्नी देवी शामिल हैं.