कोडरमा आरपीएफ ने सहायक रेल चालक से की अभद्रता
गोमो. कोडरमा स्टेशन पर आरपीएफ ने गोमो के एक सहायक रेल चालक से शनिवार की सुबह अभद्रता कर दी़ मामले को लेकर एआइएलआरएसए के सदस्यों ने सीनियर डीइइ(ओपी) नरेंद्र कुमार से शिकायत की है़ ऑल इंडिया लोको रनिंग स्टाफ एसोसिएशन के मंडल संयुक्त सचिव डीबी दीन ने बताया कि गोमो के रेल चालक एमके सिंह […]
गोमो. कोडरमा स्टेशन पर आरपीएफ ने गोमो के एक सहायक रेल चालक से शनिवार की सुबह अभद्रता कर दी़ मामले को लेकर एआइएलआरएसए के सदस्यों ने सीनियर डीइइ(ओपी) नरेंद्र कुमार से शिकायत की है़ ऑल इंडिया लोको रनिंग स्टाफ एसोसिएशन के मंडल संयुक्त सचिव डीबी दीन ने बताया कि गोमो के रेल चालक एमके सिंह तथा सह चालक आदर्श कुमार ड्यूटी के लिए अप धनबाद-गया इंटरसिटी से कोडरमा गये थे़ इस दौरान किसी बात को लेकर आरपीएफ ने सहायक रेल चालक आदर्श कुमार के साथ दुर्व्यवहार किया.