शैली के मजदूरों ने किया विरोध प्रदर्शन
फोटो: विरोध प्रदर्शन करते मजदूरबाघमारा. केकेसी मेन साइडिंग में कार्यरत आउटसोर्सिंग शैली कंपनी के मजदूरों ने एटक द्वारा कंपनी का काम बंद किये जाने पर विरोध प्रदर्शन किया़ मजदूरों का कहना है कि अगर शैली कंपनी बंद हो जायेगी तो दर्जनों मजदूर भुखमरी के कगार में पहुंच जायेंगे़ कुछ नेताओं द्वारा शैली को बंद करने […]
फोटो: विरोध प्रदर्शन करते मजदूरबाघमारा. केकेसी मेन साइडिंग में कार्यरत आउटसोर्सिंग शैली कंपनी के मजदूरों ने एटक द्वारा कंपनी का काम बंद किये जाने पर विरोध प्रदर्शन किया़ मजदूरों का कहना है कि अगर शैली कंपनी बंद हो जायेगी तो दर्जनों मजदूर भुखमरी के कगार में पहुंच जायेंगे़ कुछ नेताओं द्वारा शैली को बंद करने की साजिश रची जा रही है़ मौके पर सुधर कुम्हार, अविनाश पासवान, रितेश रवानी, गगन चौहान, जितेंद्र चौहान, मनोज हाड़ी, अरुण चौहान, दिलीप चौहान, राकेश चौहान, निरंजन महतो, धनेश्वर महतो आदि मौजूद थे़