11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्लस 2 उवि व बीआईएसएसएस 9-ई चैंपियन

10 बोक 45 व 46बोकारो. गत छह जनवरी से जारी बीएसएल संचालित विद्यालयों का अंतर विद्यालय कबड्डी टूर्नामेंट बीआईएसएसएस 2-सी में शनिवार को संपन्न हुआ़ टूर्नामेंट के बालिका वर्ग में प्लस -2 उच्च विद्यालय 9-ए की टीम ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए बीआईएसएसएस-2सी की टीम को 71-24 अंको से पराजित कर मैच का […]

10 बोक 45 व 46बोकारो. गत छह जनवरी से जारी बीएसएल संचालित विद्यालयों का अंतर विद्यालय कबड्डी टूर्नामेंट बीआईएसएसएस 2-सी में शनिवार को संपन्न हुआ़ टूर्नामेंट के बालिका वर्ग में प्लस -2 उच्च विद्यालय 9-ए की टीम ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए बीआईएसएसएस-2सी की टीम को 71-24 अंको से पराजित कर मैच का खिताब अपने नाम कर लिया़ बालक वर्ग में बीआईएसएसएस 9-ई की टीम ने बीआईएसएसएस-2सी की टीम को 42-23 अंको से पराजित कर टूर्नामेंेट का खिताब जीत लिया़ महाप्रबंधक (मानव संसाधन विकास एवं शिक्षा) बी मुखोपाध्याय व उप महाप्रबंधक (शिक्षा) पीएस द्विवेदी ने विजेताओं व उप विजेताओं को पुरस्कृत किया. बच्चों का उत्साहवर्द्घन किया़ इस अवसर पर वरीय प्रबंधक (शिक्षा) कामता राम, विभिन्न विद्यालयों के प्राचार्य, शिक्षक, खिलाड़ी व बच्चे उपस्थित रहे़ कार्यक्रम का संचालन वरीय शिक्षक आर शर्मा व धन्यवाद ज्ञापन क्रीड़ा प्रभारी केके सिंह ने किया़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें