सरकार करे स्थायी समाधन या पुनर्वास : अमर

10 बोक 60 – सभा को संबोधित करते विधायक अमर बाउरी व अन्य – झाविमो का धरना स्थगितप्रतिनिधि, तलगडि़यातिलाटांड़-रोहिनियाटांड़ में 10 दिनों से हो रहे गैस रिसाव को लेकर झाविमो का दो दिवसीय धरना कार्यक्रम 25 जनवरी तक स्थगित कर दिया गया. शनिवार को एक सभा को संबोधित करते हुए झाविमो के चंदनकियारी विधायक अमर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 10, 2015 11:03 PM

10 बोक 60 – सभा को संबोधित करते विधायक अमर बाउरी व अन्य – झाविमो का धरना स्थगितप्रतिनिधि, तलगडि़यातिलाटांड़-रोहिनियाटांड़ में 10 दिनों से हो रहे गैस रिसाव को लेकर झाविमो का दो दिवसीय धरना कार्यक्रम 25 जनवरी तक स्थगित कर दिया गया. शनिवार को एक सभा को संबोधित करते हुए झाविमो के चंदनकियारी विधायक अमर बाउरी ने कहा कि क्षेत्र में गैस रिसाव से कभी भी बड़ी दुर्घटना घट सकती है. लोग दहशत में हैं. कहा : राज्य में पुनर्वास नीति नहीं बन पाना दुर्भाग्यपूर्ण है. विधायक ने कहा कि अगर 25 जनवरी तक सरकार-प्रशासन ने इस मामले को गंभीरता से नहीं लिया तो आर-पार की लड़ाई होगी.बैठक में ग्रामीणों ने ग्राम कमेटी बना कर 16 जनवरी को बोकारो डीसी से मिलने की बात कही. कार्यक्रम की अध्यक्षता विकास तिवारी व संचालन कृपानाथ मुखर्जी ने किया. मौके पर डॉ लखन ख्वास, संजय सिंह, मुखिया संजीत राजवार, मिठु सिंह, मुकेश बाउरी, श्याम पैतंडी, जहांगीर आलम, बबलू चौबे, गोपाल दास समेत दंडाधिकारी डॉ केके चौधरी व राम प्रसाद विश्वास आदि मौजूद थे.कोटगैस रिसाव को लेकर प्रशासन गंभीर है. घटना के बाद से ही पदाधिकारियों ने गैस रिसाव स्थल की मुआयना किया तथा बैरिकेडिंग आदि की गयी, जिससे दुर्घटना न घटे. डीसी को रिपोर्ट सौंप दिया गया है.मिथिलेश चौधरी, प्रखंड विकास पदाधिकारी, चंदनकियारी

Next Article

Exit mobile version