ताला तोड़कर हजारों की चोरी
पुटकी. पुटकी थाना अंतर्गत कच्छी बलिहारी किदवई नगर में बीती रात चोरों ने मो शाबीर के घर का ताला तोड़कर हजारों रुपयों की संपति चुरा ली. घटना के वक्त मो शबीर अपने ससुराल हजारीबाग गया हुआ था. चोरी गये सामानों में सोने-चांदी के गहने व कपड़े शामिल हैं. मो शाबीर की शिकायत पर पुटकी थाना […]
पुटकी. पुटकी थाना अंतर्गत कच्छी बलिहारी किदवई नगर में बीती रात चोरों ने मो शाबीर के घर का ताला तोड़कर हजारों रुपयों की संपति चुरा ली. घटना के वक्त मो शबीर अपने ससुराल हजारीबाग गया हुआ था. चोरी गये सामानों में सोने-चांदी के गहने व कपड़े शामिल हैं. मो शाबीर की शिकायत पर पुटकी थाना में एफआइआर दर्ज की गयी है.