रेल में सुधार अभियान का हिस्सा बनेगा धनबाद

स्लग : गौरव इसीआर जोन से धनबाद डीआरएम चयनित15 जनवरी को दिल्ली में श्रीधरन कमेटी लेगी सुझावनीरज अंबष्ट, धनबाद.भारतीय रेल में आय के लिए अलग पहचान रखने वाले धनबाद रेल मंडल रेल मंत्रालय में सुधार के लिए चल रहे अभियान में अहम भूमिका निभाने की तैयारी में है. भारतीय रेल में कार्य संस्कृति बदलने व […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 11, 2015 12:03 AM

स्लग : गौरव इसीआर जोन से धनबाद डीआरएम चयनित15 जनवरी को दिल्ली में श्रीधरन कमेटी लेगी सुझावनीरज अंबष्ट, धनबाद.भारतीय रेल में आय के लिए अलग पहचान रखने वाले धनबाद रेल मंडल रेल मंत्रालय में सुधार के लिए चल रहे अभियान में अहम भूमिका निभाने की तैयारी में है. भारतीय रेल में कार्य संस्कृति बदलने व कार्यों के निष्पादन में तेजी लाने के लिए भारत सरकार द्वारा गठित श्रीधरन कमेटी 15 जनवरी को नयी दिल्ली में देश के सभी रेल जोन, विभिन्न मंडलों के वरीय अधिकारी से विमर्श करेगी. पूर्व मध्य रेल हाजीपुर जोन से धनबाद रेल मंडल का चयन हुआ है. धनबाद के डीआरएम बीबी सिंह 15 जनवरी को कमेटी के चेयरमैन इ श्रीधरन के समक्ष अपना सुझाव देंगे. इसीआर से धनबाद डीआरएम के अलावा किसी अन्य मंडल के डीआरएम का चयन नहीं हुआ है. सूत्रों के अनुसार मंडल स्तर पर विभिन्न योजनाओं के लिए खर्च की सीमा बढ़ाने, कार्य की स्वीकृति देने के लिए वर्तमान आर्थिक सीमा बढ़ाने पर सुझाव लिया जायेगा. ताकि कार्यों के निष्पादन में तेजी आ सके. कमेटी यह भी जानना चाहती है कि डीआरएम व जीएम स्तर पर कार्यों के निष्पादन में तेजी के लिए किस तरह के अधिकार में बदलाव की जरूरत है. कौन हैं श्रीधरन82 वर्षीय इ श्रीधरन देश में मेट्रो मैन के रूप में जाने जाते हैं. भारतीय अभियंत्रण सेवा के रिटायर्ड ऑफिसर श्रीधरण ने कोंकण रेल एवं दिल्ली मेट्रो रेल प्रोजेक्ट को सफलता पूर्वक पूर्ण कराया. उन्हें मेट्रो मैन के रूप में जाना जाता है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रेलवे के कार्यों में तेजी लाने के लिए इ श्रीधरण के नेतृत्व में कमेटी बनायी है.

Next Article

Exit mobile version