तनिष्क में हीरे के आभूषण की खरीदारी पर 20 फीसदी छूट का ऑफर
फोटो : वरीय संवाददाता, धनबाद. देश के सबसे बड़े पसंदीदा ज्वेलरी ब्रांड तनिष्क ने शनिवार को डायमंड ज्वेलरी की व्यापक रेंज पर आकर्षक ऑफर की घोषणा की. बैंक मोड़ स्थित तनिष्क शोरूम के प्रबंधक जयप्रकाश हड़ौदिया ने बताया कि हीरा के आभूषण की खरीदारी पर 10 जनवरी से एक मार्च तक 20 फीसदी छूट दी […]
फोटो : वरीय संवाददाता, धनबाद. देश के सबसे बड़े पसंदीदा ज्वेलरी ब्रांड तनिष्क ने शनिवार को डायमंड ज्वेलरी की व्यापक रेंज पर आकर्षक ऑफर की घोषणा की. बैंक मोड़ स्थित तनिष्क शोरूम के प्रबंधक जयप्रकाश हड़ौदिया ने बताया कि हीरा के आभूषण की खरीदारी पर 10 जनवरी से एक मार्च तक 20 फीसदी छूट दी जायेगी. उन्होंने बताया कि इसकी ज्वेलरी का रेंज आठ हजार से शुरू है. उन्होंने बताया कि यह ऑफर धनबाद सहित भारत के 168 तनिष्क आउटलेट में दिया जा रहा है. प्लेटिनम, कलर स्टोर और जड़े सॉलिटियर ज्वेलरी पर भी इस अवधि के दौरान 10 फीसदी तक की छूट का लाभ दिया जा रहा है. ऑफर में मौजूद तनिष्क का हरेक आभूषण बेहतरीन कारीगरी और खूबसूरत डिजाइन का नमूना है. इन आभूषणों के डायमंड अपनी अनोखी चमक के साथ पहनने वाले की खूबसूरती को बढ़ायेंगेे. इन आकर्षक छूटों के साथ डायमंड, सॉलिटेयर, प्लेटिनम और कलर स्टोन से बनी स्टाइलिश अंगूठी, इयर रिंग, बैंगल जैसी चीजों पर आकर्षक छूट दी जा रही है. मंथली सेविंग स्कीम भी फिर से शुरू कर दी गयी है. इसमें पहले माह जितनी रकम जमा होगी, उसका 70 फीसदी ब्याज के साथ सामान दिया जायेगा. इसमें 10 माह तक राशि जमा करनी होगी. मौके पर कोषाध्यक्ष नितिन कुमार भी थे.