पेट्रोल पंप में सीसीटीवी कैमरा लगाने पर आपत्ति

धनबाद. बिना हेलमेट वाले को पेट्रोल नहीं देने और सभी पेट्रोल पंप पर सीसीटी कैमरा लगाये जाने के प्रशासन के निर्देश पर कोयलांचल डीलर्स पेट्रोल एसोसिएशन ने आपत्ति जतायी है. एसोसिएशन के महासचिव संजीव राणा ने कहा कि धनबाद में कुल 153 पेट्रोल पंप हैं. इनमें से समृद्ध पंपों में सीसीटी कैमरा पहले से लगा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 11, 2015 12:03 AM

धनबाद. बिना हेलमेट वाले को पेट्रोल नहीं देने और सभी पेट्रोल पंप पर सीसीटी कैमरा लगाये जाने के प्रशासन के निर्देश पर कोयलांचल डीलर्स पेट्रोल एसोसिएशन ने आपत्ति जतायी है. एसोसिएशन के महासचिव संजीव राणा ने कहा कि धनबाद में कुल 153 पेट्रोल पंप हैं. इनमें से समृद्ध पंपों में सीसीटी कैमरा पहले से लगा हुआ है. बाकी के पेट्रोल पंप गांव एवं शहर से अलग हंै और उनकी हालत खस्ता है. ऐसे में इस तरह के आदेश से पेट्रोल पंप की हालत और नाजुक हो जायेगी. उन्होंने कहा कि एक पेट्रोल पंप पर सीसीटी कैमरा लगाने में कम से कम एक लाख खर्च आयेगा. उन्होंने कहा कि इसके लिए 50 फीसदी राशि कंपनी से मांगी गयी है. उन्होंने तब तक पेट्रोल पंपों को मोहलत देने का आग्रह किया है. उन्होंने कहा कि अपनी मजबूरी आज ही जिला परिवहन पदाधिकारी को बतायी है और शीघ्र ही एक प्रतिनिधि मंडल डीसी से मिलेगा.

Next Article

Exit mobile version