बैंक मोड़ चेंबर चलायेगा 21 से क्रैस कोर्स

धनबाद. बैंक मोड़ चेंबर ऑफ कॉमर्स जरूरत मंद एवं कमजोर तबके के छात्रों के लिए (10 वीं बोर्ड परीक्षा से पहले ) 21 जनवरी से नि:शुल्क क्रैस कोर्स ( अंगरेजी एवं गणित) का क्लासेज चलायेगा. यह जानकारी शनिवार को अध्यक्ष सुरेंद्र अरोड़ा एवं सचिव प्रभात सुरोलिया ने दी. बताया कि विशेषज्ञ रवींद्र सिंह एवं शिक्षकों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 11, 2015 2:03 AM

धनबाद. बैंक मोड़ चेंबर ऑफ कॉमर्स जरूरत मंद एवं कमजोर तबके के छात्रों के लिए (10 वीं बोर्ड परीक्षा से पहले ) 21 जनवरी से नि:शुल्क क्रैस कोर्स ( अंगरेजी एवं गणित) का क्लासेज चलायेगा. यह जानकारी शनिवार को अध्यक्ष सुरेंद्र अरोड़ा एवं सचिव प्रभात सुरोलिया ने दी. बताया कि विशेषज्ञ रवींद्र सिंह एवं शिक्षकों की टीम द्वारा कोर्स क्लासेज चलायी जायेगी. छात्र 12 जनवरी से 15 जनवरी तक अपना आवेदन जमा कर सकते हैं. क्लास बैंक मोड़ न्यू मार्केट स्थित चेंबर कार्यालय में होगा. बताया कि इसमें क्लास करने वाले छात्रों को कॉपी, कलम एवं किताब की व्यवस्था चेंबर के अरुण सोनी, चेतन गोयनका एवं गोपी राम सतनालिका द्वारा मुफ्त में की जायेगी. फॉर्म बैंक मोड़ राठौर मेंशन स्थित फर्नीशिंग सेंटर, गोपाल फर्नीचर चेतन ऑरनामेंट एवं श्री राम प्लाजा स्थित एसेल स्पीकेन इंगलिश में मिलेगा. मौके पर बैंक मोड़ चेंबर के पूर्व अध्यक्ष एवं संरक्षक चेतन गोयनका, प्रमोद गोयल, अरुण सोनी सहित अन्य लोग उपस्थित थे. अघ्यक्ष एवं सचिव ने बताया कि चेंबर पहली बार बच्चों की पढ़ाई को लेकर इस तरह कार्यक्रम कर रहा है. अभी कम से कम सौ बच्चों को क्लासेज कराने का लक्ष्य है. अधिक छात्र होने पर दो शिफ्टों में क्लास चलेगा. आगे और भी नये – नये कार्यक्रम को लेकर वे लोग आयेंगे. चेंबर समाज के गरीब एवं जरूरत मंद बच्चों के भविष्य बनाने में अपना योगदान देगा.

Next Article

Exit mobile version