मदन महतो व मनोज को कांग्रेस से निकाला : ब्रजेंद्र
धनबाद: धनबाद जिला कांग्रेस के उपाध्यक्ष पद से इस्तीफा देने वाले मदन महतो व नगर अध्यक्ष से त्याग पत्र देने वाले मनोज यादव को पार्टी से छह वर्षो के लिए निष्कासित कर दिया गया है. उन पर अनुशासनहीनता का आरोप है. कांग्रेस जिला अध्यक्ष ब्रजेंद्र प्रसाद सिंह ने शनिवार को पार्टी कार्यालय में संवाददाता सम्मेलन […]
धनबाद: धनबाद जिला कांग्रेस के उपाध्यक्ष पद से इस्तीफा देने वाले मदन महतो व नगर अध्यक्ष से त्याग पत्र देने वाले मनोज यादव को पार्टी से छह वर्षो के लिए निष्कासित कर दिया गया है. उन पर अनुशासनहीनता का आरोप है. कांग्रेस जिला अध्यक्ष ब्रजेंद्र प्रसाद सिंह ने शनिवार को पार्टी कार्यालय में संवाददाता सम्मेलन में यह जानकारी दी. जिला अध्यक्ष ने कहा कि पार्टी में अनुशासनहीनता बरदाश्त नहीं की जायेगी.
मौके पर संतोष सिंह, वैभव सिन्हा, मनोज कुमार सिंह, बिलकिस खानम, इरफान चौधरी, सतपाल सिंह ब्रोका, नवीन सिंह, बाबू अंसारी, संभव सिंह, उषा सिंह, शिवशंकर ठाकुर, बासुकीनाथ ठाकुर, रामजी तिवारी, शंकर तिवारी आदि मौजूद थे. गौरतलब है कि मदन महतो व मनोज यादव ने गुरुवार को पद से इस्तीफा देते हुए लोकसभा व विधानसभा चुनाव में पार्टी की हार की नैतिक जिम्मेवारी लेते हुए जिला अध्यक्ष से त्यागपत्र की मांग की थी. साथ ही विधानसभा चुनाव में पार्टी उम्मीदवार मन्नान मल्लिक व लोकसभा चुनाव में अजय दूबे के खिलाफ दूसरे दल के पक्ष में काम करने का आरोप लगाया था. दोनों अन्य कांग्रेसियों की मदद से जिला कमेटी के समानांतर सदस्यता अभियान भी चला रहे हैं.
जिलाध्यक्ष को पार्टी संविधान का ज्ञान नहीं: मदन
मदन महतो ने कहा है कि कांग्रेस जिला अध्यक्ष को पार्टी से निष्कासन का अधिकार नहीं हैं. वह किसी को निकालने की अनुशंसा प्रदेश अध्यक्ष से कर सकते हैं. अनुशासन समिति के शो कॉज के बाद ही संवैधानिक तरीके से किसी के खिलाफ कार्रवाई की जा सकती है. जिला अध्यक्ष अधिवक्ता हैं. उन्हें कानून का ज्ञान है, पार्टी संविधान का नहीं. एक सप्ताह के अंदर पार्टी के जिला पदाधिकारियों की बैठक कर जिला अध्यक्ष को पदच्युत किया जायेगा. नये जिला अध्यक्ष के साथ नयी कमेटी गठित की जायेगी.
कांग्रेस अधिवक्ता का सिरिस्ता नहीं: मनोज
मनोज यादव ने कहा है कि कांग्रेस किसी वकील का सिरिस्ता नहीं है. ब्रजेंद्र बाबू वकील हैं और पार्ट टाइम कांग्रेसी हैं.
जिलाध्यक्ष को अधिकार नहीं: सुखदेव
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सुखदेव भगत ने कहा है कि कांग्रेस जिलाध्यक्ष किसी को सस्पेंड कर सकते हैं, पार्टी से निकाल नहीं सकते हैं. पार्टी से किसी केनिष्कासन का अधिकार जिलाध्यक्ष को नहीं है. धनबाद कांग्रेस में विवाद की जानकारी मिली है. जल्दीबाजी में पूर्वाग्रह से ग्रसित होकर कोई कार्रवाई नहीं होनी चाहिए. प्रदेश से जिला प्रभारी व सह प्रभारी को धनबाद भेजा जा रहा है. दोनों पक्षों को बैठा कर संगठन के हित में मामले को सलटाने का प्रयास होगा.