13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लोक अदालत में 3588 वादों का निष्पादन

धनबाद: प्रधान जिला व सत्र न्यायाधीश सह जिला विधिक सेवा प्राधिकार के अध्यक्ष अंबुजनाथ के निर्देश पर शनिवार को व्यवहार न्यायालय परिसर में राष्ट्रीय लोक अदालत लगायी गयी. इसमें 14 बेंच लगा कर कुल 3588 वादों का निष्पादन कर निर्धारित राशि 45 लाख 863 रुपये में से 21 लाख 44 हजार 663 रुपये की वसूली […]

धनबाद: प्रधान जिला व सत्र न्यायाधीश सह जिला विधिक सेवा प्राधिकार के अध्यक्ष अंबुजनाथ के निर्देश पर शनिवार को व्यवहार न्यायालय परिसर में राष्ट्रीय लोक अदालत लगायी गयी. इसमें 14 बेंच लगा कर कुल 3588 वादों का निष्पादन कर निर्धारित राशि 45 लाख 863 रुपये में से 21 लाख 44 हजार 663 रुपये की वसूली की गयी. डालसा सचिव अनिल कुमार पांडेय देखरेख कर रहे थे.

राष्ट्रीय लोक अदालत के दूसरे चरण में श्रम न्यायालय के पीठासीन पदाधिकारी आरके जुमनानी, कुटुंब न्यायाधीश प्रभाष कुमार सिंह, विजय कुमार शर्मा, अशोक कुमार पाठक, प्रवीर कुमार सिन्हा, संजय कुमार सिंह, मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी दिवाकर पांडेय, रेलवे न्यायिक दंडाधिकारी एसपी ठाकुर, सिविल जज ओम प्रकाश, कुमार पवन, न्यायिक दंडाधिकारी एके गुड़िया, कल्पना हजारिका, प्रताप चंद्रा, स्थायी लोक अदालत के अध्यक्ष विजय शंकर सिंह, जिला उपभोक्ता फोरम के सदस्य पुष्पा सिंह ने डालसा के पैनल अधिवक्ताओं के सहयोग से बैंक, विद्युत, नीलामवाद ,एमएसीटी, सिविल , श्रम, रेलवे एमडब्ल्यू, पीडब्ल्यू, डब्ल्यूएम से संबंधित वादों का निष्पादन किया. इस कार्यक्रम को सफल बनाने में कोर्ट कर्मी राजीव रंजन, विमल सिन्हा व लक्ष्मी नारायण ने अहम भूमिका निभायी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें