कल से ऑटो चालकों के खिलाफ अभियान

धनबाद: जिला प्रशासन ने ऑटो चालकों की मनमानी पर रोक लगाने के लिए 12 जनवरी से व्यापक अभियान चलाने की घोषणा की है. इसके तहत अब ऑटो को निर्धारित रूट पर ही चलना होगा. साथ ही रविवार से बिना हेलमेट के जिले के पेट्रोल पंपों पर पेट्रोल नहीं देने का भी निर्देश दिया गया है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 11, 2015 8:42 AM
धनबाद: जिला प्रशासन ने ऑटो चालकों की मनमानी पर रोक लगाने के लिए 12 जनवरी से व्यापक अभियान चलाने की घोषणा की है. इसके तहत अब ऑटो को निर्धारित रूट पर ही चलना होगा. साथ ही रविवार से बिना हेलमेट के जिले के पेट्रोल पंपों पर पेट्रोल नहीं देने का भी निर्देश दिया गया है.

उपायुक्त प्रशांत कुमार ने शनिवार को वरीय अधिकारियों के साथ बैठक कर सोमवार से ऑटो चालकों के खिलाफ सघन जांच अभियान चलाने का आदेश दिया. इसके लिए टीम गठित की जा रही है. टीम ऑटो का परमिट, ऑनर पेपर, रूट चार्ट आदि कागजात की जांच करेगी. साथ ही सि बात की भी कि क्षमता से अधिक यात्री तो नहीं बैठाये गये हैं.

बिना परमिट या निर्धारित रूट पर वाहन नहीं चलाने वाले संचालकों के टेंपो को जब्त करने का आदेश दिया गया है. डीसी ने बताया कि सरकार द्वारा निर्धारित रूट पर टेंपो नहीं चलाने वालों पर कानूनी कार्रवाई होगी. इस अभियान का नोडल पदाधिकारी डीटीओ रवि राज शर्मा को बनाया गया है. जिला प्रशासन का मानना है कि अगर टेंपो को निर्धारित रूट पर ही चलाया गया तो इससे शहर में होने वाले जाम से भी मुक्ति मिलेगी. अभी रूट परमिट का पालन नहीं हो रहा है.
पेट्रोल पंप संचालकों से सहयोग मांगा : इधर जिला प्रशासन ने 11 जनवरी से पेट्रोल पंपों पर बिना हेलमेट के दुपहिया वाहन चालकों को पेट्रोल नहीं देने को कहा है. इस अभियान में पेट्रोल पंप संचालकों से सहयोग करने की अपील की गयी है.

Next Article

Exit mobile version