बोकारो के विकास में स्वैच्छिक संगठनों की भूमिका पर सेमिनार
11 बोक 45 – विधायक का स्वागत करते मंच सदस्य बोकारो. झारखंड स्वैच्छिक मंच की ओर से रविवार को सिटी पार्क में बोकारो के विकास में स्वैच्छिक संगठनों की भूमिका विषय पर सेमिनार हुआ. उद्घाटन मुख्य अतिथि बोकारो विधायक बिरंची नारायण ने किया. कहा : समाज के विकास में स्वैच्छिक संगठनों का महत्वपूर्ण योगदान रहा […]
11 बोक 45 – विधायक का स्वागत करते मंच सदस्य बोकारो. झारखंड स्वैच्छिक मंच की ओर से रविवार को सिटी पार्क में बोकारो के विकास में स्वैच्छिक संगठनों की भूमिका विषय पर सेमिनार हुआ. उद्घाटन मुख्य अतिथि बोकारो विधायक बिरंची नारायण ने किया. कहा : समाज के विकास में स्वैच्छिक संगठनों का महत्वपूर्ण योगदान रहा है. विकास के लिए सभी स्तरों पर सहयोग किया जायेगा. मंच अध्यक्ष गौतम सागर ने कहा : जिले में सक्रिय स्वयं सेवी संस्थाओं का यह मंच सशक्त नेटवर्क है. इसके द्वारा सरकारी व गैर सरकारी मदद से बोकारो जिले में विभिन्न मुद्दों को लेकर विकासात्मक कार्य किया जा रहा है. इसमें सभी से मदद की आवश्यकता है. इससे पहले विधायक का स्वागत कल्याणी सागर, आरती जायसवाल, सुमन कुमारी, अनबरी बानो, अंजना सिंह ने स्वागत किया. मौके पर डॉ पी नैय्यर, विजय कुमार, श्याम कुंवर भारती, अघनु गोराई, रमेश कुमार, बीके पांडेय आदि मौजूद थे.