गोविंदपुर में 16 से आयोजित होगा श्री श्याम सलोना महोत्सव
फोटो गोविंदपुर. श्री श्याम कीर्तन मंडल का 27वां तीन दिवसीय श्री श्याम सलोना महोत्सव 16 जनवरी से 18 जनवरी तक अग्रसेन भवन में आयोजित किया जायेगा. 16 जनवरी को अग्रसेन भवन में संध्या 5 बजे से 11.30 तक भजन संध्या, जयपुर के भजन गायक मनीष गर्ग, धनबाद के पंकज मोदी, पंकज सावरिया एवं गोविंदपुर के […]
फोटो गोविंदपुर. श्री श्याम कीर्तन मंडल का 27वां तीन दिवसीय श्री श्याम सलोना महोत्सव 16 जनवरी से 18 जनवरी तक अग्रसेन भवन में आयोजित किया जायेगा. 16 जनवरी को अग्रसेन भवन में संध्या 5 बजे से 11.30 तक भजन संध्या, जयपुर के भजन गायक मनीष गर्ग, धनबाद के पंकज मोदी, पंकज सावरिया एवं गोविंदपुर के बुलबुल केजरीवाल औरकल्याण रूज भजन प्रस्तुत करेंगे. 17 जनवरी को गोविंदपुर में भव्य निसान शोभा यात्रा दोपहर 2 बजे से निकाली जायेगी. 18 जनवरी को प्रात: सात बजे से निसान शोभायात्रा अग्रसेन भवन से झरिया के लिए प्रस्थान करेगी. यह जानकारी रविवार को अग्रसेन भवन में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में श्री श्याम कीर्तन मंडल के पदाधिकारियों ने दी. अध्यक्ष जयप्रकाश मित्तल, उपाध्यक्ष बुलबुल केजरीवाल एवं विकास बुकानिया, सचिव किशन अग्रवाल, सहसचिव राजीव मित्तल एवं रूपेश बंसल तथा कोषाध्यक्ष विवेक लोधा हैं.
