बलियापुर में सीपीआइएम का जिला सम्मेलन
फोटो मेल में :- सीपीआइएम सम्मेलन में अतिथि बलियापुर. अग्रसेन भवन में रविवार को सीपीआइएम का दो दिवसीय जिला सम्मेलन हुआ. मुख्य अतिथि राज्य पर्यवेक्षक गोपीकांत बक्सी ने कहा कि केंद्र सरकार गरीबों को हक अधिकार दिलाने के नाम पर सत्ता पर काबिज हुई थी. अब गरीबों का दुख दर्द भूल चुकी है. मौके पर […]
फोटो मेल में :- सीपीआइएम सम्मेलन में अतिथि बलियापुर. अग्रसेन भवन में रविवार को सीपीआइएम का दो दिवसीय जिला सम्मेलन हुआ. मुख्य अतिथि राज्य पर्यवेक्षक गोपीकांत बक्सी ने कहा कि केंद्र सरकार गरीबों को हक अधिकार दिलाने के नाम पर सत्ता पर काबिज हुई थी. अब गरीबों का दुख दर्द भूल चुकी है. मौके पर 15 सदस्यीय जिला कमेटी का गठन किया गया, जिसमें सुरेश प्रसाद गुप्ता, गनेश धर, जीआर मेहता, रामकृष्णा पाससान, शिव बालक पासवान, मनींद्र सिंह, शिव कुमार सिंह, संतोष महतो, छविधर, विकास ठाकुर, मानस चटर्जी, अशोक वर्मा, गोपाल लाल, नंदलाल पासवान व आमंत्रित स्थायी सदस्यों में समीरन बीद, भगवान दास पासवान परशुराम महतो, सपन माजी व 3 विशिष्ट सदस्यों में काली सेन गुप्ता, मंतोष मंडल, अजित मिश्रा, व सचिव पद के लिए सुरेश प्रसाद गुप्ता को शामिल किया गया।