डोंगापानी में हाथी ने कई घरों को किया क्षतिग्रस्त
दक्षिणी टुंडी. डुमरी घुटू, ओदरो होते हुए हाथी तिलैयबेड़ा पहुंच गया है. हाथी ने गुरुचरण महतो व श्रीश महतो की खलिहान में रखे धान तथा खेत में लगी ईख, आलू को रौंद दिया. डोंगापानी में सेजू बेसरा, मोहन बेसरा के घरों को क्षतिग्रस्त कर दिया. लोगों ने रविवार को कमलासिंहा की पहाड़ी की तरफ हाथी […]
दक्षिणी टुंडी. डुमरी घुटू, ओदरो होते हुए हाथी तिलैयबेड़ा पहुंच गया है. हाथी ने गुरुचरण महतो व श्रीश महतो की खलिहान में रखे धान तथा खेत में लगी ईख, आलू को रौंद दिया. डोंगापानी में सेजू बेसरा, मोहन बेसरा के घरों को क्षतिग्रस्त कर दिया. लोगों ने रविवार को कमलासिंहा की पहाड़ी की तरफ हाथी को घूमते देखा. मशालची तथा वन विभाग हाथी को भगाने में जुटे हैं.