रॉबिन मुखर्जी सुपर डिवीजन कल से
धनबाद. धनबाद क्रिकेट संघ (डीसीए) द्वारा संचालित रॉबिन मुखर्जी सुपर डिवीजन लीग मुकाबला 13 जनवरी से शुरू होगा. डीसीए के महासचिव विनय कुमार सिंह ने रविवार को यहां बताया कि 13 जनवरी को डबल एक्स एवं आइसीसीसी, 15 को जियलगोरा क्रिकेट एकेडमी एवं नेहा क्लब तथा 16 जनवरी को जियलगोरा क्रिकेट एकेडमी एवं स्टार क्लब […]
धनबाद. धनबाद क्रिकेट संघ (डीसीए) द्वारा संचालित रॉबिन मुखर्जी सुपर डिवीजन लीग मुकाबला 13 जनवरी से शुरू होगा. डीसीए के महासचिव विनय कुमार सिंह ने रविवार को यहां बताया कि 13 जनवरी को डबल एक्स एवं आइसीसीसी, 15 को जियलगोरा क्रिकेट एकेडमी एवं नेहा क्लब तथा 16 जनवरी को जियलगोरा क्रिकेट एकेडमी एवं स्टार क्लब के बीच मैच होगा. सभी मैच जियलगोरा स्टेडियम में होगा. ए डिवीजन के मैच भी 13 जनवरी से शुरू होगा. 13 को टाटा क्रिकेट अकादमी एवं यूथ स्टार क्लब, 16 को लोदना यंग ब्यॉज एवं जगजीवन नगर र्स्पोटिंग क्लब, 20 को यूथ स्टार क्लब बनाम वाइसीए, 21 को जगजीवन नगर र्स्पोटिंग क्लब बनाम वाइसीए, 23 को एनआरसी बनाम वाइसीए तथा 24 को जगजीवन नगर र्स्पोटिंग क्लब एवं एनआरसी के बीच मैच होगा. ए डिवीजन के सभी मैच टाटा स्टेडियम डिगवाडीह में होगा. सभी मैच 45-45 ओवर के होंगे.