धनबाद मंे हिंदू सम्मेलन आठ को

त्र तैयारी को लेकर विहिप व बजरंग दल की बैठक धनबाद. विहिप के स्वर्ण जयंती वर्ष के उपलक्ष्य में आठ फरवरी को धनबाद में हिंदू सम्मेलन होने जा रहा है. इसको लेकर रविवार को विहिप बजरंग दल सहित अन्य हिंदू संगठनों की संयुक्त बैठक श्रीराम मंदिर, जोड़ाफाटक में हुई. बजरंग दल प्रन्यासी मंडल के सदस्य […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 11, 2015 11:02 PM

त्र तैयारी को लेकर विहिप व बजरंग दल की बैठक धनबाद. विहिप के स्वर्ण जयंती वर्ष के उपलक्ष्य में आठ फरवरी को धनबाद में हिंदू सम्मेलन होने जा रहा है. इसको लेकर रविवार को विहिप बजरंग दल सहित अन्य हिंदू संगठनों की संयुक्त बैठक श्रीराम मंदिर, जोड़ाफाटक में हुई. बजरंग दल प्रन्यासी मंडल के सदस्य रतन लाल अग्रवाल की अध्यक्षता तथा मार्गदर्शन मंडल के सदस्य मोहन सिंह चावला संभाग संगठन मंत्री योगेंद्र सिन्हा तथा लक्ष्मी पुरी की देखरेख में हुई. बैठक में सम्मेलन के उद्देश्य व आयोजन के कार्यक्रम परचर्चा की गयी. संचालन संजय कुमार सिन्हा कर रहे थे. बैठक में बनी स्वागत समिति में संयोजक रंजन कुमार सिन्हा, अध्यक्ष हरे श्याम गुप्ता, उपाध्यक्ष श्याम कुमार पोद्दार, डॉ एनएम दास, ओम प्रकाश अग्रवाल, मंत्री कमलेश सिंह व संयुक्त मंत्री बैद्यनाथ गोस्वामी को बनाया गया. मोहन सिंह चावला, लक्ष्मी पूरी महाराज, द्वारिका दास तथा रामेश्वर दास को सलाहकार समिति में रखा गया है. राखो हरि गोराईं, बलदेव पांडेय, एसके झा सहित अन्य 21 लोगों को सदस्य चुना गया. सम्मेलन के लिए अभी स्थान तय नहीं हुआ है. सम्मेलन को लेकर जिला भर में जागरूकता अभियान चलाने के लिए पदाधिकारी व सदस्यों को जिम्मेवारी दी गयी.

Next Article

Exit mobile version