जमाबंदी रद्द जमीन पर खेल मैदान बनाने का निर्णय
बरवाअड्डा़ भूमि बचाव समिति भेलाटांड़ की बैठक रविवार को शिव मंदिर प्रांगण में चंडी महतो की अध्यक्षता में हुई़ बैठक में उपायुक्त धनबाद द्वारा भेलाटांड़ मौजा संख्या 89, खाता संख्या 95 के प्लाट नंबर 1285, 1286, एवं 1663 के रकबा 18़37 डिसमिल भूमि का जमाबंदी रद्द किये गये भूमि पर ग्रामीणों ने बिनोद बिहारी महतो […]
बरवाअड्डा़ भूमि बचाव समिति भेलाटांड़ की बैठक रविवार को शिव मंदिर प्रांगण में चंडी महतो की अध्यक्षता में हुई़ बैठक में उपायुक्त धनबाद द्वारा भेलाटांड़ मौजा संख्या 89, खाता संख्या 95 के प्लाट नंबर 1285, 1286, एवं 1663 के रकबा 18़37 डिसमिल भूमि का जमाबंदी रद्द किये गये भूमि पर ग्रामीणों ने बिनोद बिहारी महतो स्मारक खेल मैदान बनाने का निर्णय लिया है़ ग्रामीणों ने कहा कि खेल मैदान बनने से गांव के बच्चे खेल के प्रति जागरूक होंगे एवं खेल का विकास होगा़ मौके पर गोलक बिहारी महतो, राहुल हाजरा, मनसू महतो, राजू गोप, शंभु गोप, सोना हेंब्रम,अर्जुन महतो, मनोज महतो आदि मौजूद थे़