अभा चंद्रवंशी क्षत्रिय महासभा की बैठक
पुटकी. अखिल भारतवर्षीय चंद्रवंशी क्षत्रिय महासभा की बैठक रविवार को करकेंद पार्क में हुई. इसमें 25 जनवरी को समाज के अग्रणी नेता सह विश्रामपुर के विधायक रामचंद्र वंशी समेत धनबाद जिला के सभी विधायकों का नागरिक अभिनंदन करने का निर्णय लिया गया. अध्यक्षता करते हुए जिलाध्यक्ष शंकर रवानी ने कहा कि समारोह में जिले भर […]
पुटकी. अखिल भारतवर्षीय चंद्रवंशी क्षत्रिय महासभा की बैठक रविवार को करकेंद पार्क में हुई. इसमें 25 जनवरी को समाज के अग्रणी नेता सह विश्रामपुर के विधायक रामचंद्र वंशी समेत धनबाद जिला के सभी विधायकों का नागरिक अभिनंदन करने का निर्णय लिया गया. अध्यक्षता करते हुए जिलाध्यक्ष शंकर रवानी ने कहा कि समारोह में जिले भर में समाज के सभी लोग अपने परिवार के साथ उपिस्थत रहेंगे. तैयारी समिति का गठन किया गया. मौके पर अमरजीत कुमार, जयनाथ रवानी, दिनेश रवानी, शैलेंद्र सिंह, मनबोध रवानी, महेंद्र प्रसाद, विजय कुमार, संजय रवानी आदि उपस्थित थे.