क्रिसेंट स्कूल में शिक्षक नियुक्ति के लिए साक्षात्कार

धनबाद. एसएजे फाउंडेशन द्वारा बरियो में स्थापित नवनिर्मित विद्यालय क्रिसेंट इंटरनेशल स्कूल में रविवार को स्कूल के लिए शिक्षकों व कर्मियों की नियुक्ति के लिए लिए साक्षात्कार लिया गया. चेयरमैन मो. शमीम अहमद की देखरेख में साक्षात्कार बोर्ड में डॉ आरसी प्रसाद (विभावि के पूर्व संकायाध्यक्ष सामाजिक विज्ञान) की अध्यक्षता में विभिन्न विषयों के विशेषज्ञों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 12, 2015 12:05 AM

धनबाद. एसएजे फाउंडेशन द्वारा बरियो में स्थापित नवनिर्मित विद्यालय क्रिसेंट इंटरनेशल स्कूल में रविवार को स्कूल के लिए शिक्षकों व कर्मियों की नियुक्ति के लिए लिए साक्षात्कार लिया गया. चेयरमैन मो. शमीम अहमद की देखरेख में साक्षात्कार बोर्ड में डॉ आरसी प्रसाद (विभावि के पूर्व संकायाध्यक्ष सामाजिक विज्ञान) की अध्यक्षता में विभिन्न विषयों के विशेषज्ञों को शामिल किया गया था. टीम में आइएसएल के पूर्व प्राचार्य आर प्रसाद, आरकेआइटी के पूर्व प्राचार्य डॉ उमेश प्रसाद, प्रधानखंता उच्च विद्यालय के प्रभारी प्राचार्य एस मिश्रा, शिक्षा विद संजीव कुमार, महाराजगंज मदरसा के शिक्षक मुफ्त मो. सलीम अकबर, प्रो. दिनकर दीक्षित, प्रो नीरजा कुमारी, प्रो अली अशरफ, प्रो (डॉ) कमलेश चंद्र प्रसाद, प्रो. नजमुज्जा हाशमी, प्रो. उमाकांत निराला, प्रो बीके सिंह, मो लईक अहमद तथा मो. सलाउद्दीन अंसारी शामिल थे. कुल 15 अभ्यर्थियों का साक्षात्कार हुआ. इस दौरान लिखित, मौखिक के साथ डेमो क्लास भी ली गयी. रिजल्ट शीघ्र घोषित किया जायेगा. इस अवसर पर पुस्तकालयाध्यक्ष, कार्यालय कर्मचारी, लेखापाल, चपरासी, रात्रि प्रहरी तथा माली आदि का भी चयन किया गया.

Next Article

Exit mobile version