बिना हेलमेट वालों को फूल-माला, पेट्रोल भी

धनबाद: सुरक्षा सप्ताह के पहले दिन शहर में कानून का पालन नहीं हुआ. प्रशासन का आदेश था कि 11 जनवरी से बिना हेलमेट वालों को पंपों से पेट्रोल नहीं दिया जायेगा. लेकिन ऐसा कुछ भी नहीं हुआ. लोगों को पहले ही की तरह पेट्रोल मिला. हेलमेट वालों को भी और बिना हेलमेट वालो को भी. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 12, 2015 6:36 AM
धनबाद: सुरक्षा सप्ताह के पहले दिन शहर में कानून का पालन नहीं हुआ. प्रशासन का आदेश था कि 11 जनवरी से बिना हेलमेट वालों को पंपों से पेट्रोल नहीं दिया जायेगा. लेकिन ऐसा कुछ भी नहीं हुआ. लोगों को पहले ही की तरह पेट्रोल मिला. हेलमेट वालों को भी और बिना हेलमेट वालो को भी. हालांकि पेट्रोल पंप संचालक का तर्क है कि रविवार को पहला दिन था. पंप में प्रशासनिक की ओर से सुरक्षा भी मुहैया नहीं करायी गयी थी. हंगामा के डर से सभी को पेट्रोल दे दिया गया.
आज से बरती जायेगी सख्ती: डीटीओ व ट्रैफिक पुलिस की ओर से रविवार को गुलाब फूल देकर या माला पहना कर हेलमेट पहनने की अपील की गयी. दस लोगों को नि:शुल्क हेलमेट भी दिया गया. बिना हेलमेट पहनने वालों पर जुर्माना भी वसूला गया. डीटीओ रवि राज शर्मा व ट्रैफिक डीएसपी अशोक कुमार तिर्की ने कहा कि सोमवार से बिना हेलमेट पहन कर चलनेवालों के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी.
पांच टीम गठित : जिला प्रशासन की ओर से वाहन चेकिंग के लिए पांच टीम गठित की गयी है. दंडाधिकारी के साथ पुलिस बल की टीम बनायी गयी है. टू व्हीलर व थ्री व्हीलर की जांच की जायेगी. ट्रैफिक डीएसपी अशोक कुमार तिर्की ने बताया कि यह अभियान 24 जनवरी तक चलाया जायेगा. हेलमेट के साथ कागजात की भी जांच की जायेगी. बिना हेलमेट के हैं और कागजात साथ में नहीं है. ऑन द स्पॉट छह सौ रुपया जुर्माना लगेगा. अगर टैक्स फेल है तो जुर्माना की राशि अधिक लगेगी.

Next Article

Exit mobile version