11.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बरमसिया में धर्म परिवर्तन को ले भारी हंगामा, चार घायल

धनसार: धनसार थानांतर्गत बरमसिया सहजानंद नगर में रविवार को धर्म के सवाल पर भारी हंगामा हुआ. दोनों पक्षों की तरफ से पुलिस में शिकायत की गयी है. मामले की छानबीन की जा रही है. एक पक्ष का आरोप है कि कुछ लोग ईसाई धर्म अपनाने के लिए प्रलोभन दे रहे हैं. उन लोगों ने चंद […]

धनसार: धनसार थानांतर्गत बरमसिया सहजानंद नगर में रविवार को धर्म के सवाल पर भारी हंगामा हुआ. दोनों पक्षों की तरफ से पुलिस में शिकायत की गयी है. मामले की छानबीन की जा रही है. एक पक्ष का आरोप है कि कुछ लोग ईसाई धर्म अपनाने के लिए प्रलोभन दे रहे हैं. उन लोगों ने चंद रुपयों के लिए धर्म परिवर्तन का ठेका ले रखा है. जबकि दूसरे पक्ष का कहना है कि जब वे लोग प्रेयर कर रहे थे, तब कुछ लोगों ने अकारण हमला कर दिया. हमले में दो महिलाएं समेत चार लोग घायल हो गये. घायलों का इलाज जोड़ाफाटक रोड के एक नर्सिग होम में चल रहा है. इसी मुहल्ले में कुछ दिनों पूर्व एक युवक को एक महिला के धर्म परिवर्तन की कोशिश में गिरफ्तार किया गया था.
धर्म परिवर्तन के लिए प्रलोभन का आरोप
बरमसिया के सुजीत कुमार गुप्ता ने पुलिस को बताया कि रविवार की सुबह वह अपने मित्र शुभम कुमार राव व शांतनु कुमार के साथ बातचीत कर रहा था. तभी सहजानंद नगर निवासी सुबेश कुमार (पास्टर) व जगजीवन नगर निवासी लारेंश पिल्लई वहां पहुंचे. उन लोगों ने कहा कि तुम लोग भी हमारे धर्म (ईसाई) में शामिल हो जाओ, यह धर्म सबसे अच्छा है. खुश रहोगे, नौकरी लग जायेगी और तरक्की होगी. इस बात पर सुजीत और उसके साथी बिगड़ गये. आस-पास के लोगों को मामला बताया.
प्रेयर कर रहे थे कि बोल दिया हमला
दूसरी तरफ सुबेश कुमार का कहना है कि उसके घर में ईसाई समुदाय के 20-25 लोग आंख बंद कर प्रेयर कर रहे थे कि इसी दौरान लाठी-डंडा से लैस 20-25 लोगों ने हमला बोल दिया. वह, लारेंश पिल्लई (जगजीवन नगर), उसकी मां फातिमा पिल्लई व एक अन्य गीता देवी की पिटाई कर दी. चारों लोग घायल हो गये. पुलिस सुबेश से पूछताछ कर रही है. सुबेश कुमार ने महावीर पंडित, विक्रम पंडित व अन्य 30 लोगों के खिलाफ मारपीट का आरोप लगाया है. हमलावर हिंदू संगठनों से जुड़े बताये जाते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें