स्टील गेट में जाम से मुक्ति के लिए ट्रैफिक सकरुलर बनेगा
धनबाद: स्टील गेट सरायढेला में रोज-रोज की जाम से निजात के लिए डीसी प्रशांत कुमार ने इंतजाम के निर्देश दिये हैं. डीसी मंगलवार को यातायात व्यवस्था के दीर्घकालीन उपायों पर बैठक कर रहे थे. उन्होंने कहा कि वहां बड़ा त्रिभुज होने के कारण ट्रैफिक की समस्या आ रही है. उक्त त्रिभुज को ट्रैफिक सकरुलर में […]
धनबाद: स्टील गेट सरायढेला में रोज-रोज की जाम से निजात के लिए डीसी प्रशांत कुमार ने इंतजाम के निर्देश दिये हैं. डीसी मंगलवार को यातायात व्यवस्था के दीर्घकालीन उपायों पर बैठक कर रहे थे. उन्होंने कहा कि वहां बड़ा त्रिभुज होने के कारण ट्रैफिक की समस्या आ रही है. उक्त त्रिभुज को ट्रैफिक सकरुलर में परिवर्तित किया जाय जिससे कि यातायात व्यवस्था में अनुशासन कायम रह सके. उन्होंने कहा कि बीसीसीएल उक्त सकरुलर का डिजाइन तैयार करेगा . साथ ही उक्त स्थल पर सिविल कार्यो के लिए कार्यपालक अभियंता जेएसइबी एवं एनएच के कार्यपालक अभियंता को निर्देशित किया गया.
गोधर से झारखंड मोड़ की सड़क पर बनेगा आरओबी : डीसी ने गोधर से झारखंड मोड़ तक जोड़ने वाली सड़क के भूली लेबल क्रॉसिंग पर प्रस्तावित रेलवे ओवर ब्रिज (आरओबी) के डिजाइन में आवश्यकता अनुसार संशोधन करने की जरूरत पर बल दिया. उन्होंने कहा कि प्रस्तावित आरओबी का एलाइनमेंट निर्धारित करने के लिए कल ही रेलवे के डिप्टी चीफ इंजीनियर (सिविल), पथ निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता, राइट्स के प्रतिनिधि तथा कुसुंडा क्षेत्र के जीएम से संयुक्त निरीक्षण कर प्रतिवेदन देने को कहा गया है ताकि डिजाइन को अंतिम रूप दिया जा सके.
राइट्स के प्रतिनिधि ने बताया कि एनएच- 32 से उक्त आरओबी के प्रस्तावित लिंक रोड की लंबाई कम रखी जाये तो कम व्यय होगा. बैठक में बीसीसीएल के कुसुंडा के जीएम , बीसीसीएल के जीएम ( प्रशासन), राइट्स के प्रतिनिधि, पथ निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता, जेआरडीए के गोपालजी सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे.