भागी पत्नी को दिल्ली से लाया
धनबाद: उसकी पत्नी घर से भाग गयी थी. साल भर बाद जब उसका कॉल आया तो वह उसे लाने दिल्ली गया. दोनों फिर से साथ रह रहे हैं. मामला जोड़ापोखर थाना क्षेत्र का है. जेलगोरा निवासी सब्जी विक्रेता राम कुमार गुप्ता की पत्नी अनीता देवी अपने प्रेमी राज कुमार गुप्ता के साथ पांच साल का […]
धनबाद: उसकी पत्नी घर से भाग गयी थी. साल भर बाद जब उसका कॉल आया तो वह उसे लाने दिल्ली गया. दोनों फिर से साथ रह रहे हैं. मामला जोड़ापोखर थाना क्षेत्र का है. जेलगोरा निवासी सब्जी विक्रेता राम कुमार गुप्ता की पत्नी अनीता देवी अपने प्रेमी राज कुमार गुप्ता के साथ पांच साल का बेटा को लेकर जुलाई वर्ष 2012 में भाग गयी थी.
पति ने जोड़ापोखर थाना में लिखित शिकायत करायी. राज कुमार गुप्ता अपनी दो बेटियों का देखभाल स्वयं कर रहा था, और पत्नी व बेटा का दोबारा अपने पास आने की आस ही छोड़ चुका था. हाल में राम के पास फोन आया, उधर से बात करने वाली महिला ने राम से कहा कि लो तुम्हारी पत्नी तुम से बात करना चाहती है. अनिता ने वापस आने की इच्छा जाहिर की और राम तुरंत अपने एक मित्र को लेकर दिल्ली चला गया.
वहां से अनिता और अपना बेटा को वापस धनबाद ले आया. राज कुमार गुप्ता ने अनिता को झूठा सपना दिखा कर अपने साथ दिल्ली ले गया. दोनों साथ में कई माह गुजारे, लेकिन जब अनिता को पता चला कि यह झूठा आदमी है, तो उसके बाद दोनों में झगड़ा होने लगा. राज कुमार हमेशा अनिता व उसके बेटे की पिटाई करता था. इसी दौरान पड़ोस में रहने वाली एक महिला को अनिता ने पूरी घटना को बतायी. भगाने वाला राज कुमार राम कुमार का रिश्तेदार ही था.