एमबीबीएस की परीक्षा में हंगामा

धनबाद: एसएसएलएनटी महिला कॉलेज में चल रही एमबीबीएस की परीक्षा में मंगलवार को प्रथम पाली में परीक्षार्थियों ने जम कर हंगामा मचाया. परीक्षार्थियों का आरोप था कि थर्ड प्रोफेशनल एमबीबीएस फॉरमाक्लॉजी प्रथम पत्र के अधिकांश प्रश्न आउट ऑफ सिलेबस हैं. ... कहा कि वह इस प्रश्न पत्र पर परीक्षा नहीं दे सकते. काफी मिन्नत के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 24, 2013 9:44 AM

धनबाद: एसएसएलएनटी महिला कॉलेज में चल रही एमबीबीएस की परीक्षा में मंगलवार को प्रथम पाली में परीक्षार्थियों ने जम कर हंगामा मचाया. परीक्षार्थियों का आरोप था कि थर्ड प्रोफेशनल एमबीबीएस फॉरमाक्लॉजी प्रथम पत्र के अधिकांश प्रश्न आउट ऑफ सिलेबस हैं.

कहा कि वह इस प्रश्न पत्र पर परीक्षा नहीं दे सकते. काफी मिन्नत के बाद भी उन्होंने उत्तर पुस्तिका जमा कर दी. बाद में मेडिकल कॉलेज के टीचर, केंद्र के परीक्षा नियंत्रक ने समझाया कि परीक्षा न देने पर उन्हें ही परेशानी होगी, लेकिन वे नहीं माने.

इसके बाद केंद्राधीक्षक डॉ किरण सिंह ने भी उन्हें काफी समझाया. पूरे आधा घंटे के बाद वे राजी हुए और परीक्षा शुरू हो सकी. परीक्षा में पड़ी आधा घंटा की बाधा की बाद में अतिरिक्त समय देकर भरपायी की गयी. छात्रों को इस बात पर परीक्षा देने के लिए राजी किया गया कि उनकी शिकायत को ध्यान में रख कर उत्तर पुस्तिका का मूल्यांकन होगा.