धनबाद: जिला परिषद बोर्ड की बैठक में सचिव-सह-डीडीसी दिनेश चंद्र मिश्र को माफी मांगनी पड़ी. जिप बोर्ड की उनकी यह पहली बैठक थी. हुआ यह था कि जिप सदस्य दुर्गा देवी यह कह रही थी कि एजेंडा बनाने में सदस्यों की सहमति नहीं ली जाती, इसलिए एक भी एजेंडा पारित नहीं होगा. इस पर सचिव ने कहा कि एजेंडा अध्यक्ष बनाती है, जरूरी नहीं कि सबकी राय ली जाय.
लेकिन मर्यादित ढंग से रहें. इस पर उपाध्यक्ष संतोष महतो समेत कई सदस्य कहने लगे कि दुर्गा चुनी हुई प्रतिनिधि हैं उनसे ऐसा नहीं कहा जाना चाहिए.सबके सब हंगामा करने लगे. तब सचिव ने कहा कि उन्होंने व्यक्तिगत रूप से दुर्गा देवी को ऐसा नहीं कहा. उन्होंने यह कहा कि यह सदन है.
सबको अपनी बात रखने का हक है, हम सभी को मर्यादित ढंग से अपनी बात कहनी चाहिए. इसके बाद भी ऐसा अगर कुछ कहा तो सदन से वे माफी चाहते हैं. इसके बाद ही सभी शांत हुए. बैठक की अध्यक्षता माया देवी ने की जबकि संचालन सचिव दिनेश चंद्र मिश्र ने किया.