जमीन विवाद को लेकर तनाव

गोमो. जीतपुर पंचायत के रिटायर्ड कॉलोनी में दो पक्षों के बीच जमीन को लेकर विवाद हो गया़ उक्त मामले को लेकर देव नारायण पासवान ने सोमवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय में शिकायत की है़ देवनारायण पासवान का भतीजा रवि कुमार ने बताया कि हम लोगों की चार डिसमिल जमीन है़ जमीन को लेकर विवाद काफी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 12, 2015 9:03 PM

गोमो. जीतपुर पंचायत के रिटायर्ड कॉलोनी में दो पक्षों के बीच जमीन को लेकर विवाद हो गया़ उक्त मामले को लेकर देव नारायण पासवान ने सोमवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय में शिकायत की है़ देवनारायण पासवान का भतीजा रवि कुमार ने बताया कि हम लोगों की चार डिसमिल जमीन है़ जमीन को लेकर विवाद काफी दिनों से चल रहा है़ तोपचांची के सरकारी अमीन से जमीन की मापी करायी गयी, जिसके कागजात अंचल कार्यालय से मिले हैं़ मापी के बाद दूसरे पक्ष के दिलीप पासवान तथा लालजी पासवान चुप हो गये़ रविवार को उक्त जमीन पर दीवार खड़ी की जा रही है. इससे आक्रोशित होकर उक्त दोनों तथा उसके घरवालों ने मेरे घर पर पथराव कर दिया़ दिलीप पासवान हरिहरपुर थाना का चौकीदार होने के कारण पुलिस का भय हमेशा दिखाते रहता है़