को-ऑर्डिनेशन कमेटी की बैठक में कई प्रस्ताव पारित
फोटो: बैठक में उपस्थित अधिकारीगणबाघमारा. ब्लॉक-टू क्षेत्रीय कार्यालय में सोमवार को को-ऑर्डिनेशन कमेटी की त्रिपक्षीय बैठक हुई़ सीएमपीएफ, प्रबंधकीय टीम एवं क्षेत्रीय यूनियन प्रतिनिधियों ने इसमें भाग लिया़ अध्यक्षता जीएम सोमेन चटर्जी ने की़ सीएमपीएफ के सहायक आयुक्त जयंत कुमार चौधरी ने कहा कि सेवानिवृत्त कर्मी पीएफ एवं पेंशन का विवरण अब नेट पर देख […]
फोटो: बैठक में उपस्थित अधिकारीगणबाघमारा. ब्लॉक-टू क्षेत्रीय कार्यालय में सोमवार को को-ऑर्डिनेशन कमेटी की त्रिपक्षीय बैठक हुई़ सीएमपीएफ, प्रबंधकीय टीम एवं क्षेत्रीय यूनियन प्रतिनिधियों ने इसमें भाग लिया़ अध्यक्षता जीएम सोमेन चटर्जी ने की़ सीएमपीएफ के सहायक आयुक्त जयंत कुमार चौधरी ने कहा कि सेवानिवृत्त कर्मी पीएफ एवं पेंशन का विवरण अब नेट पर देख सकते है़ं उनको उपादान (ग्रेच्युटी) एवं भविष्य निधि पेंशन के सभी फॅर्म समय पर ही उपलब्ध कराये जायेंगे़ यूनियन प्रतिनिधियों ने सेवानिवृत्त कर्मियों को मिलने वाले भविष्य निधि चेक के उस का ब्याज नहीं मिलने की बात उठायी. इसमें सुधार का आश्वासन जीएम सोमेन चटर्जी ने दिया़ मौके पर कार्मिक प्रबंधक एके मंडल, कार्मिक प्रशासन वेद प्रकाश, अशोक कुमार पाल, एके सेठी, वित प्रबंधक एके चौधरी, बी खलको, पीके झा, अनंत मिश्रा, बी मोदी तथा यूनियन प्रतिनिधियों में योगेंद्र सिंह, सुरेंद्र यादव, कृष्णा राउत, उमा सिंह, गिरीश शर्मा आदि मौजूद थे़