टुंडी में हाथी ने डाला रंग में भंग

फोटो-घरों में घुस कर सामान बरबाद कियाटुंडी. सोहराय पर्व पर झुंड से बिछड़े हाथी ने टुंडी पहाड़ी के कभी उस पार, तो कभी इस पार जम कर उत्पात मचाया. रविवार की रात जब नारो में बरदखूंटा का आयोजन कर ग्रामीण ना-गा रहे थे, तभी लगभग साढ़े सात बजे हाथी गांव में धावा बोला और धनेश्वर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 12, 2015 10:03 PM

फोटो-घरों में घुस कर सामान बरबाद कियाटुंडी. सोहराय पर्व पर झुंड से बिछड़े हाथी ने टुंडी पहाड़ी के कभी उस पार, तो कभी इस पार जम कर उत्पात मचाया. रविवार की रात जब नारो में बरदखूंटा का आयोजन कर ग्रामीण ना-गा रहे थे, तभी लगभग साढ़े सात बजे हाथी गांव में धावा बोला और धनेश्वर मरांडी का दरवाजा तोड़ कर अंदर रखा धान चट कर गया. अन्य सामान को भी तहस-नहस कर दिया. बाद में ग्रामीणों ने मशाल के सहारे उसे भगाया. उसके बाद हाथी पतरोबाद, गादी टांड़, महुआढाब, मिछयारा पहुंचा. हाथी ने महुआढाब में रामेश्वर चौडे और एतवारी मुर्मू के मकान को क्षतिग्रस्त किया. रामलाल बेसरा की चहारदीवारी को तोड़ डाला. यहां ग्रामीण एवं मशालचियांे के सहयोग से बिछड़े हाथी को टुंडी सीमा से बाहर पीरटांड़ की ओर खदेड़ दिया गया. वनपाल सुशील कुमार वर्मा ने पीडि़तो के घर जाकर नुकसान का जायजा लिया है तथा शीघ्र मुआवजे के भुगतान का आश्वासन दिया.

Next Article

Exit mobile version